बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Akash Ambani Shloka Mehta wedding Alia Bhatt Photos Videos: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की आज 9 मार्च को मुंबई में शादी है. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता आज शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. आकाश अंबानी – श्लोका महता की भव्य शादी में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और राजनीति की दुनिया के तमाम सितारे पहुंच चुके हैं. ऐसे भी बॉलीवुड की क्यूट दीवा आलिया भट्ट आकाश अंबानी की शादी में पीले रंग के लहंगे में पहुंच चुकी हैं.
आकाश अंबानी की शादी में आलिया भट्टा का पीला लंहगा में खूबसूरत लुक सामने आया हैं. पीले रंग के लंहगे में आलिया भट्ट गजब की खूबसूरत और हॉट लग रही हैं. पीले लंहग में आलिया भट्ट का सेक्सी वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो में आलिया भट्टट कैमरे के सामने हॉट और सेक्सी पोज देती हुईं नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट के फैंस को उनका ये क्यूट और खूबसूरत अवतार काफी पसंद आ रहा हैं. आलिया भट्ट के अलावा अकाश अंबानी की शादी में शाहरुख खान, आमिर खान, सचिन तेंदुलकर, करण जौहर, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी समेत बॉलीवुड शामिल हुए हैं.
https://www.instagram.com/p/Buyp_BVF9M0/
सोशल मीडिया पर आकाश अंबानी की शादी को फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर का डांस वीडियो भी इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा हैं. रणवीर सिंह के डांस वीडियो के साथ करण जौहर का भी डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं.
https://www.instagram.com/
https://www.instagram.com/p/BuyrEX1DT8Q/
https://www.instagram.com/p/Buyp-D0DX49/
https://www.instagram.com/p/BuyqkZajv4h/
https://www.instagram.com/p/BuyoONKjise/
https://www.instagram.com/p/BuyjMhrjS6g/
https://www.instagram.com/p/BuypigWlS0R/
https://www.instagram.com/p/BuydLKhF46Z/
https://www.instagram.com/p/BuybjzDlyy4/
https://www.instagram.com/p/BuycalzFuWe/
https://www.instagram.com/p/BuyOPtJlVJl/