Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani Shloka Mehta wedding LIVE updates: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी की पहली फोटो, दूल्हा-दुल्हन की शुरू हुई जयमाला सेरेमनी

Akash Ambani Shloka Mehta wedding LIVE updates: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी की पहली फोटो, दूल्हा-दुल्हन की शुरू हुई जयमाला सेरेमनी

Akash Ambani Shloka Mehta wedding LIVE updates: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च यानी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हैं. नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी की फोटो वीडियो खूब सोशल मीडिया पर सामने आने लगी हैं. जहां शाहरुख खान, आमिर खान, हार्दिक पांड्या, जैकी श्रॉफ, करण जौहर, रणबीर कपूर, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई समेत कई दिग्गज शादी में पहुंच भी चुके हैं.

Akash Ambani during the baaraat ceremony
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2019 16:22:14 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी मुंबई में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 9 मार्च 2019 को होने जा रही हैं. नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हैं. जहां देश भर की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने लगी हैं. इंग्लैंड की पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, आमिर खान, सिंगर विशाल शेखर, जूही चावला, करण जौहर और रणबीर कपूर समेत कई सितारें पहुंचे चुके हैं. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन इन दिनों जोरों शोरों पर थे.

अंबानी परिवार की इस शादी के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर के अलावा मुंबई के घर एंटीलिया को भी जबरदस्त सजाया गया है. दोनों परिवारों के बीच शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शादी के बाद डिनर भी डियो वर्ल्ड सेंटर में ही आयोजित किया गया है. बताया जा रहा है कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की भव्य शादी के बाद 11 मार्च को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. जहां बॉलीवुड जगत के अलावा उद्योगपति, खेल, बिजनेस और राजेनता जगत के तमाम हस्तियां शामिल होंगी.

मुंबई से शादी की तस्वीर और वीडियो भी सामने आने लगे हैं. अंबानी घर और शादी के अरेंजमेंट्स से जुड़ी खूब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें बीते गुरुवार को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की मेहंदी की रस्में हुई थीं जहां इस खूबसूरत कपल ने जमकर डांस भी किया था. बता दें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता एक साथ स्कूल में पढ़े लिखे और बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं. दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं.

Tags