मुंबई. बांद्रा के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी के शादी समारोह में दूल्हे की मां नीता अंबानी ने काला चश्मा पहनकर जमकर डांस किया. आकाश अंबानी की बारात में नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के साथ खूब नाचीं. इस शादी में करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, कियारा, सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, जहीर खान, रणबीर कपूर, मीका सिंह, जूही चावला समेत कई फिल्मी और क्रिकेट सितारों ने शिरकत की.
देखिए नीता अंबानी के डांस के फोटो और वीडियो-
https://www.instagram.com/p/BuyqTkFAZSc/
https://www.instagram.com/p/BuyedKZDuPZ/
https://www.instagram.com/p/BuyeySMjMEe/
https://www.instagram.com/p/Buyg2ITgGFh/
https://www.instagram.com/p/Buybmz7DooY/
https://www.instagram.com/p/BuygcJqDiRo/
इसके अलावा अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, गूगल के सीईओ सुंदर पिच्चई और उनकी पत्नी अंजलि पिच्चई, क्रिकेट स्टार सचिन तेंडुलकर और उनकी पत्नी अंजली तेंडुलकर ने भी शिरकत की. इसके अलावा कई बड़े बिजनेसमैन और देश-विदेश की मशहूूर हस्तियां अंबानी के बेटे की शादी की गवाह बन रही हैं.