Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakshabandhan on OTT : इस ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर आएगी ‘रक्षाबंधन’, जानिए पूरी डिटेल

Rakshabandhan on OTT : इस ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर आएगी ‘रक्षाबंधन’, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली : अक्षय कुमार की रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमा घरों में आने वाली है. बच्चन पांडे और पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार के फैंस को उनकी इस तीसरी फिल्म से उम्मीदें हैं. अभिनेता भी अपनी फिल्म के हिट होने को लेकर ताबड़तोड़ मेहनत करते नज़र आ रहे हैं. हर तीन […]

Rakshabandhan ott release
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2022 15:40:26 IST

नई दिल्ली : अक्षय कुमार की रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमा घरों में आने वाली है. बच्चन पांडे और पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार के फैंस को उनकी इस तीसरी फिल्म से उम्मीदें हैं. अभिनेता भी अपनी फिल्म के हिट होने को लेकर ताबड़तोड़ मेहनत करते नज़र आ रहे हैं. हर तीन महीने में अपनी कोई न कोई फिल्म लेकर आने वाले खिलाड़ी कुमार को भी उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

जी5 पर होगी रिलीज़

अक्षय कुमार की एक साल में ही कई फिल्में आती हैं. जिस कारण कई बार उनके फैंस हॉल में जाकर उनकी फिल्मों का मजा नहीं उठा पाते हैं. अब उन फैंस के लिए एक खुशखबरी है. फिल्म रक्षाबंधन ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म जी5 प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि इसकी रिलीज़ डेट्स क्या होंगी इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया है. आमतौर पर एक फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने के करीब 7-8 हफ़्तों के भीतर ही ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर देखा जा सकता है. इस हिसाब से सितंबर महीने तक रक्षाबंधन ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर आ सकती है.

होगी कड़ी टक्कर

बता दें, लंबे समय बाद कोई दो बड़ी हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज़ होने जा रही हैं. इस 11 अगस्त को अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के साथ-साथ आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज़ हो रही है. माना जा रहा है कि दोनों फिल्मों के बीच बिज़नेस कलेक्शन को लेकर कड़ी टक्कर होगी. बताते चलें कि दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. आंकड़ों की मानें तो लाल सिंह चड्ढा के खाते में 8 करोड़ रूपए की बुकिंग आ चुकी है वहीं रक्षाबंधन ने केवल 3 करोड़ का ही एडवांस बिज़नेस किया है. जिसे देखते हुए ये लगता है कि लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन पर भारी पड़ने वाली है.