Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • माधवन ने अक्षय पर कहा, अच्छी फिल्मों के लिए लगता है वक़्त! मिला जवाब

माधवन ने अक्षय पर कहा, अच्छी फिल्मों के लिए लगता है वक़्त! मिला जवाब

नई दिल्ली, इन दिनों आर माधवन अपनी फिल्म राकेट्री को लेकर चर्चा में है. माधवन पिछले दिनों कई प्रोमोशनल इवेंट्स में बिजी रहे. जहां उन्होंने मीडिया से भी सवाल जवाब किया. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड की वॉर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. माधवन ने इस दौरान कुछ ऐसी बात कह दी जिसे अक्षय कुमार […]

Akshay kumar
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2022 21:36:25 IST

नई दिल्ली, इन दिनों आर माधवन अपनी फिल्म राकेट्री को लेकर चर्चा में है. माधवन पिछले दिनों कई प्रोमोशनल इवेंट्स में बिजी रहे. जहां उन्होंने मीडिया से भी सवाल जवाब किया. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड की वॉर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. माधवन ने इस दौरान कुछ ऐसी बात कह दी जिसे अक्षय कुमार से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल माधवन ने इस दौरान अच्छी फिल्मों और समय को लेकर टिप्पणी की है. इस पर अक्षय कुमार की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

क्या बोले माधवन?

जब मीडिया से बातचीत के दौरान आर माधवन से सवाल किया गया कि बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चल पा रही हैं तो उनके जवाब से अब अक्षय कुमार को जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल अभिनेता ने कहा था, ‘बाहुबली, आरआआर, पुष्पा और केजीएफ… इन फिल्मों ने हिंदी फिल्मों से भी ज्यादा की कमाई की है. शायद इसलिए क्योंकि इनकी फैन फॉलोइंग रही है और ये बड़े स्केल पर भी बनाई गई हैं.

अक्षय पर किया तंज?

इसके अलावा हिंदी फिल्में चली हैं जैसे ‘भूल भुलैया 2‘, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ और ‘द कश्मीर फाइल्स‘ उन्होंने इस दौरान कोरोना की स्थिति का भी ज़िक्र किया. माधवन आगे कहते हैं, ‘जो फिल्में चलती हैं उनके एक्टर्स को देखें तो वह बहुत मेहतन करते हैं. अब चाहे वो “आरआरआर” हो या “पुष्पा”. उन्हें देखकर लगता है कि फिल्म कितनी अच्छी है. एक्टर्स के साथ कमिटमेंट जो की जाती है, जहां फिल्म 3 से 4 महीने में नहीं बनती बल्कि उसे बनने में सालों लग जाते हैं. लोग उन फिल्मों को ज़्यादा देखना पसंद करते हैं. अब अभिनेता की इस बात को अक्षय कुमार पर तंज माना जा रहा है।

अक्षय ने दिया क्या जवाब

बता दें, आर माधवन की इस बात का अक्षय कुमार ने जवाब भी दिया है. अक्षय भी इस समय अपनी अगली फिल्म ‘रक्षाबंधन‘ फिल्म को लेकर प्रोमोशंस में बिजी हैं. इस दौरान जब उनसे आर माधवन के कमेंट पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘इस पर क्या कहूं… भई मेरी फिल्में खत्म हो जाती है तो मैं क्या करूं… मेरी फिल्म खत्म हो जाती है… एक डायरेक्टर आता है, कहता है आपका काम खत्म… आप घर जाइए… तो अब मैं क्या लड़ूं उससे।‘ बता दें कि ‘रक्षा बंधन‘ 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है जिसका पहला गाना ‘तेरे साथ हूं मैं‘ रिलीज किया गया है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया