Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Revelation: केसरी रिलीज से पहले अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा, अपनी फिल्मों पर कभी आती थी उन्हें शर्म

Akshay Kumar Revelation: केसरी रिलीज से पहले अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा, अपनी फिल्मों पर कभी आती थी उन्हें शर्म

Akshay Kumar Revelation: अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उन्होंने अपने तीन दशक लंबे करियर के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें एक समय पर अपनी फिल्मों के कारण शर्म आने लगी थी.

Akshay Kumar BJP Gurudaspur Lok Sabha
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2019 13:02:46 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार के खाते में इस समय केसरी जैसी ऐतिसाहिक फिल्म, सूर्यवंशी जैसी मसाला फिल्म और एक वेब सीरीज है. केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है. अभी अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. बॉलीवुड में अक्षय कुमार भले ही अपनी धाक जमा चुके हैं लेकिन वो उस समय को नहीं भूलते जब उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं और उनका करियर गलत दिशा में जाने लगा. अक्षय कुमार ने अपने लगभग तीन दशक लंबे करियर में हर तरह की फिल्म की है. वो खुद को बतौर अभिनेता हर रोज बदलना पसंद करते हैं. चाहे एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी या सामाजिक मुद्दे पर फिल्म हो उन्होंने सभी किरदार बखूबी निभाए हैं.

अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘उनके लिए रोज नए किरदार करना मुश्किल नहीं बल्कि मजेदार रहा. मैं अपनी छवि को बदलता हूं क्योंकि मुझे इसमें मजा आता है. मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि जो भी काम करें उसमें मजे लेने चाहिए.’ उन्होंने बताया कि एक समय में कई तरह के किरदार करना बेहद मजेदार होता है. जब मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी तब मैं केवल एक्शन फिल्म कर रहा था और कोई भी मुझे वो किरदार नहीं देता था जिसमें रोमांस, कॉमेडी, ट्रेजेडी या ड्रामा हो. एक दिन मुझे हेरा फेरी मिली और मैं बेहद खुश हुआ. वो दिन था जब मैंने अलग-अलग रोल करने शुरू किए.

अपने करियर में एक जैसी फिल्में करने पर उन्होंने कहा, मेरे करियर में एक समय था जब मुझे खुद पर शर्म आती थी कि मैं एक ही तरह की फिल्म करता था जिनमें केवल एक्शन होता था. तो जैसे ही मुझे अलग तरह की फिल्में करने का मौका मिला मैंने अपने काम को मजे से करना शुरू किया. पिछले 12 साल में एक अभिनेता के तौर पर मुझे अपनी छवि बदलने का मौका मिला. इसलिए मुझे लगता है ये मेरे लिए मुश्किल नहीं हैं. बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज भी कर रहे हैं.

Kartik Aaryan Commented On Ananya Panday: पति पत्नी और वो एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी को – स्टार अनन्या पांडे की फोटो पर ये क्या कर दिया कमेंट

Kalank Poster: बाहुबली की ताजा हो जाएगी याद जब देख लेंगे कलंक से वरुण धवन का ये अंदाज, सांड से कर रहे दो- दो हाथ

Tags