Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के 6वें बर्थडे पर इस क्यूट फोटो के साथ लिखा ये खूबसूरत मैसेज

अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के 6वें बर्थडे पर इस क्यूट फोटो के साथ लिखा ये खूबसूरत मैसेज

अक्षय कुमार की बेटी नितारा का आज बर्थडे है. इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बेटी के लिए एक साथ मैसेज के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है. अक्षय कुमार बेहतरीन अभिनेता के साथ साथ एक पति और पिता भी हैं. बेटी के बर्थडे पर उनका पढिए ये इमोशन मैसेज.

akshay kumar daughter nitara birthday
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2018 19:07:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार एक बेहतरीन अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे पति और पिता भी हैं. काम से फुर्सत मिलते ही अक्षय अपने परिवार के साथ समय बिताना नहीं भूलते हैं. हाल ही में अपने  परिवार ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ विदेश छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. खैर फिलहाल तो आज अक्षय कुमार की लाडली बेटी नितारा का छठां बर्थडे है. इस मौके पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिय पर अपनी बेटी के साथ एक क्यूट की फोटो शेयर करने के साथ ये इमोशनल पोस्ट लिखा है. 

अक्षय कुमार ने लिखा, मेरी बेबी गर्ल तुमने मुझे बहुत प्यार दिया है. अभी तुम बड़ी मत होना. मैं तुम्हारे बिना तैरना के लिए तैयार नहीं हूं. अक्षय कुमार का ये मैसेज उनकी क्यूट लिटिल डॉटर के लिए है. बता दें कुछ दिनों पहले तक अक्षय कुमार अपनी बेटी का चेहरा मीडिया के कैमरे से छुपाते रहते थे वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी मीडिया की खबरों में सुर्खियों में रहें हालांकि की अब नितारा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलती है. 

अक्षय कुमार अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बच्चो का बाखुबी ध्यान रखती हैं. अक्षय कुमार जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 में नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षय इन दिनों हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर  धमाल मचा दिया था खैर अब अक्षय कुमार के फैंस को इंतजार है उनकी फिल्म 2.0 का जिसमें अक्षय का नेगेटिव रोल देखने को मिलेगा. 

https://www.instagram.com/p/BoJY161gY98/?hl=en&taken-by=akshaykumar

हाउसफुल-4 की शूटिंग के बीच पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा के साथ जैसलमेर में छुट्टियां बिताते दिखे अक्षय कुमार

Houseful 4: जैसलमेर में अपने सेक्सी अंदाज से लगाने आग पहुंच रही हैं कृति सेनन, लंदन के बाद यहां करेंगी हाउसफुल 4 की शूटिंग

https://www.youtube.com/watch?v=R8rNw0bGOBA

Tags