Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Padman Poster: ‘पैडमैन’ के लेटेस्ट पोस्टर में झाग उड़ाते नजर आए अक्षय कुमार

Padman Poster: ‘पैडमैन’ के लेटेस्ट पोस्टर में झाग उड़ाते नजर आए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हुआ है. बता दें अक्षय इस फिल्म में महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन बनाते हैं. यह एक बायोपिक फिल्म है जो रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है. उन्होंने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई ताकि उन्हें सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन मिल सके.

पैडमैन
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2017 14:32:28 IST

मुंबई: अक्षय कुमार के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. जल्द ही उनकी फिल्म ‘पैडमैन’ रिलीज होने वाली है. अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी अक्षय कुछ अलग किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हुआ है. इसमें अक्षय अपने हाथ में झाग लेकर उड़ाते नजर आ रहे हैं. अक्षय के चेहरे पर गजब की हसी इस पोस्टर में देखने को मिल रही है. अक्षय ने अपने ट्विटर पर इस पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा है, ‘#PadManTalks:Mad only become famous!’

बता दें, पैडमैन’में अक्षय कुमार महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन बनाते हैं. यह एक बायोपिक फिल्म है जो रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है. उन्होंने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई ताकि उन्हें सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन मिल सके. गौरतलब है कि इस फिल्म को पहले 13 अप्रैल 2018 को रिलीज किए जाने की खबर थी लेकिन अब इसे प्री-पोन कर इसकी रिलीज डेट 26 जनवरी कर दी गई है. गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब अक्षय किसी बायोपिक में काम कर रहे हैं. इससे पहले भी रुस्तम और एयरलिफ्ट जैसी बायोपिक में को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

फिल्म ‘पैडमैन’ ट्विंकल खन्ना और गौरी शिंदे का प्रॉडक्शन वेंचर है. बता दें इस फिल्म के साथ ही ट्विंकल एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. डायरेक्टर आर बाल्की की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है. अक्षय के साथ फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. बता दें हाल ही में अक्षय फिल्म टॉइलेट-एक प्रेम कथा में नजर आए थे इस फिल्म ने
भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

सनी लियोनी को किसने दिया इतना बड़ा धोखा ! फोटो दिखाकर बताई हकीकत

रिलीज होते ही छा गया टाइगर जिंदा है का दूसरा गाना, 19 घंटे में 90 लाख बार देखा गया

 

 

 

Tags