Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt: रिहाना का नकल करती दिखी आलिया भट्ट, लोगों ने शेयर किए वीडियो

Alia Bhatt: रिहाना का नकल करती दिखी आलिया भट्ट, लोगों ने शेयर किए वीडियो

नई दिल्लीः आलिया भट्ट इन दिनों अपने करियर की ऊंचाई पर हैं और हर रोज नए-नए आयाम कामय कर रहे हैं। उनकी बहुत बड़ी संख्या में फॉलोवर्स भी है। आलिया हमेशा अपनी ड्रेस, बेटी रेहा और अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में आलिया फोर्ब्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची […]

Alia Bhatt: रिहाना का नकल करती दिखी आलिया भट्ट, लोगों ने शेयर किए वीडियो
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2024 10:29:54 IST

नई दिल्लीः आलिया भट्ट इन दिनों अपने करियर की ऊंचाई पर हैं और हर रोज नए-नए आयाम कामय कर रहे हैं। उनकी बहुत बड़ी संख्या में फॉलोवर्स भी है। आलिया हमेशा अपनी ड्रेस, बेटी रेहा और अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में आलिया फोर्ब्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी। वहीं जिस तरह से उन्होंने खुद को इवेंट में पेश किया, उसने लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा हॉलीवुड सिंगर रिहाना की जवाब का नकल उतारना।

हाल में जारी हुए एक वीडियो में अलिया भट्ठ से उनके काम के बारें में पूछा गया जिसे वह सालों से करती आ रही है। पिछले कई सालों में उन्होंने असाधारण रेंज दिखाई है, उसके लिए भी उनकी प्रशंसा की गई। इसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा कि वह बहुत जल्दी बोर हो जाती है और हमेशा कुछ अलग करने की सोचती रहती हैं। मैं बहुत ज्लदी उब जाती हूं। इसलिए मैं हमेशा सोचती रहती हूं मैं आगे क्या कर सकती हूं। वे सब अलग होते हैं।

लोगों ने लिए मजे

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने मजेदार कमेंट किए है। एक नेटिजन ने कमेंट करते हुए लिखा बमुश्किल 12वीं पास लड़की से आप क्या उम्मीद करते हैं ? उसका पीआर उसके लिए जो कुछ भी लिखता है वह बिना दोबारा सोचे-समझे उगल देती है। दूसरे ने लिखा सिर्फ कॉपी पेस्ट… आलिया हमेशा दीपिका पादुकोण की भी नकल करने की कोशिश करती हैं। बॉयफ्रेंड भी उसका चाहिए, स्टाइल भी उसका…अब रिहाना की नकल क्यों नहीं। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि आलिया अस्वाभाविकता की रानी हैं। हमेशा दूसरे लोगों से लेती रहती हैं।