Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt breaks home quarantine: BMC ने आलिया के खिलाफ लिया ये स्ट्रिक्ट एक्शन, तोड़ा था होम क्वारंटाइन नियम

Alia Bhatt breaks home quarantine: BMC ने आलिया के खिलाफ लिया ये स्ट्रिक्ट एक्शन, तोड़ा था होम क्वारंटाइन नियम

Alia Bhatt breaks home quarantine: मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों धड़ल्ले से कोरोना एहतियातों की धज्जियाँ ( Alia Bhatt breaks home quarantine ) उड़ाई जा रही हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री आलिया भट्ट बिना दिनों कोरोना एहतियातों की अनदेखी करते हुए दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची. होम क्वारंटाइन का किया उल्लंघन बीते […]

Alia Bhatt breaks home quarantine
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2021 21:43:42 IST

Alia Bhatt breaks home quarantine:

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों धड़ल्ले से कोरोना एहतियातों की धज्जियाँ ( Alia Bhatt breaks home quarantine ) उड़ाई जा रही हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री आलिया भट्ट बिना दिनों कोरोना एहतियातों की अनदेखी करते हुए दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची.

होम क्वारंटाइन का किया उल्लंघन

बीते दिनों आलिया भट्ट कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आई थी, जिसके बाद बृहन्मुंबई नगर पालिका ने उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए थे, लेकिन आलिया ने इसका उललंघन किया और रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर लांच करने दिल्ली पहुंची. इसके बाद, बीएमसी ने आलिया के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें दिल्ली में ही क्वारंटाइन रहने को कहा ताकि वो और लोगों को संक्रमित न करें, लेकिन आलिया ने फिर एक बाद निर्देशों की अनदेखी की और बीती रात मुंबई आ गई. आलिया की इस तरह की गैर ज़िम्मेदाराना हरकत पर बीएमसी आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत आलिया के खिलाफ FIR दर्ज करने की तयारी कर रही है.

बॉलीवुड की पार्टी बनी कोरोना स्प्रेडर

बीते दिनों करन जौहर के घर पर हुई इस पार्टी में खुद करन जोहर, करीना कपूर खान, करीश्मा कपूर, आलिया भट्ट, मलाईका अरोरा, अमृता अरोरा, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, महीप कपूर , ड्रेस डिजायनर मनिष मल्होत्रा शामिल थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सोहेल खान की पत्नी सीमा खान कोरोना संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आई थी, जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ कोरोना एहतियातों की धज्जियाँ उड़ाई बल्कि पार्टी भी की.

सेलेब्रिटीज़ की इमारत सील्ड

पूरे देश में ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में करण जोहर के घर हुई पार्टी कोरोना की ‘सुपर स्प्रेडर’ साबित हो रही है. इस पार्टी में शामिल होने वालों की हालत एक-एक कर बिगड़ती ही जा रही है. अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनकी इमारतों को सील कर दिया गया है. साथ ही, करीना कपूर के पूरे स्टाफ की भी कोविड जांच करवाई गई थी, और अब करीना कपूर का पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के तहत ही आलिया को भी होम क़्वारन्टाइन की सलाह दी गई थी.

यह भी पढ़ें:

Group Captain Varun Singh Last rites: भोपाल लाया गया ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर

India News Manch Sudhanshu Trivedi ओवैसी के रोल मॉडल मुगल हैं: सुधांशु त्रिवेदी