Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Favourite Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की तारीफ में आलिया भट्ट ने पढ़े कसीदे, बोलीं- भगवान ने बनाया बहुत प्यार से

Alia Bhatt Favourite Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की तारीफ में आलिया भट्ट ने पढ़े कसीदे, बोलीं- भगवान ने बनाया बहुत प्यार से

Alia Bhatt Favourite Deepika Padukone: एक्ट्रेस आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की दोस्ती के चर्चे इंडस्ट्री में आए दिन होते रहते है. कॉफी विद करण 6 में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की दोस्ती भी देखने को मिली. और अब अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की वाइफ दीपिका पादुकोण की बढ़चढ़ कर तारीफ की है.

alia bhatt calls deepika padukone her favouite actress during gully boy promotions
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2019 10:42:36 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म गली बॉय की स्क्रीनिंग के लिए जाने से पहले, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में लगे हुए है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के दौरान, दोनों स्टार्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने फिल्म और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें कीं. इंटरव्यू में, आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की वाइफ और एक्ट्रेस, दीपिका पादुकोण की भी खूब तारीफ की.

जहां रणवीर सिंह ने आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को अपना पसंदीदा एक्टर बताया, वहीं आलिया भट्ट ने भी दीपिका पादुकोण को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस कहा. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा की वह लकी हैं जो उन्हें डीपी के साथ टाइम बिताने का मौका मिला. आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण एक साथ करण जौहर के चैट शो पर नजर आ चुकी हैं. दोनों की केमेस्ट्री देख फैन्स को इनकी पक्की दोस्ती का भी एहसास हो गया. मीडिया से बातचीत के दौरान आलिया भट्ट ने दीपिका पादुकोण की काफी तारीफ की.

https://www.instagram.com/p/BpOvaLWDA1_/

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा- “वो कहते हैं न कि भगवान किसी को बहुत प्यार से और काफी समय बिताकर किसी को बनाते है. दीपिका पादुकोण उन्हीं में से एक हैं. न केवल वह, बल्कि उनकी आत्मा और व्यक्तित्व दोनों सुंदर हैं.” वहीं रणवीर सिंह ने यह भी खुलासा किया की दीपिका पादुकोण उनके लिए अपने हाथों से रसम चावल बनाती है. आलिया भट्ट के इस रिएक्शन के बाद फैन्स दीपिका पादुकोण के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं.

Ranveer Singh Revelation: गली बॉय प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के लिए कह दी ये बड़ी बात

Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह का खुलासा, शादी के बाद दीपिका पादुकोण मेरे लिए बनाती है रसम चावल

https://www.instagram.com/p/Bol3lNDj46c/

Tags