Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दर्द से कराह रही थी आलिया लेकिन कैट को नहीं आई दया, करवाती रही ये काम

दर्द से कराह रही थी आलिया लेकिन कैट को नहीं आई दया, करवाती रही ये काम

मुंबई: इन दिनों आलिया भट्ट लंदन में अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने फैंस को खुशखबरी दी कि वो और रणबीर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। लेकिन इस बीच आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस […]

alia and katrina
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2022 16:25:22 IST

मुंबई: इन दिनों आलिया भट्ट लंदन में अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने फैंस को खुशखबरी दी कि वो और रणबीर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। लेकिन इस बीच आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके साथ कैटरीना भी हैं, जो आलिया पर काफी सख्ती करती हुई नजर आ रही हैं।

कैटरीना और आलिया की दोस्ती

रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड होने के बावजूद आलिया भट्ट कैटरीना कैफ से काफी क्लोज हैं। कई मौकों पर दोनों एक-साथ नजर आ चुके हैं। लेकिन इस बीच दोनों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कैटरीना आलिया पर सख्ती करते हुए नजर आ रही हैं।

Flashback Friday: When Katrina Kaif turned trainer for Alia Bhatt and set friendship & fitness goals in one go

दरअसल, वीडियो में आलिया और कैटरीना जिम में हैं और आलिया भार उठाकर सिटअप्स कर रही हैं। कैटरीना पीछे से आलिया के सिटअप्स काउंट कर रही हैं और वो उन्हें और ज्यादा करने को कहती हैं। आलिया दर्द के मारे कराह रही होती हैं लेकिन कैटरीना रुकती नही हैं और ना ही उन्हें रुकने देती हैं।

हॉलीवुड डेब्यू फिल्म

हॉलीवुड में आलिया डेब्यू करने जा रही हैं। नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में वह हॉलीवुड स्टार गल गैडोट के साथ नजर आएंगी। उन्होंने मई में इसकी शूटिंग यूके में की थी। खबरों के मुताबिक, आलिया अगले महीने इसकी बची हुई शूटिंग पूरा करेंगी। इसके लिए वह अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं। फिल्म में उनके एक्शन सीन्स फिल्माए जाने हैं जो कि उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

वायरल हुआ था लुक

आलिया हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस बार आलिया का लुक वायरल उनके डाले हुए पोस्ट से नहीं बल्कि कॉफी विथ करण शो के प्रोमो से हुआ हैं। दरअसल, आलिया भट्ट कॉफी विथ करण शो में बतौर गेस्ट आई। जिसमें आलिया भट्ट पिंक कलर की क्यूट सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। फैंस को आलिया का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। आलिया कुछ भी पहने फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Tags