Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर आलिया ने शेयर की सास, ससुर के साथ अनदेखी तस्वीर

ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर आलिया ने शेयर की सास, ससुर के साथ अनदेखी तस्वीर

मुंबई, आलिया भट्ट इन दिनों अपने नेशनल और इंटरनेशनल प्रोजेट्स के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, इस समय आलिया अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बहुत बिज़ी हैं, लेकिन फिर भी वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. आए […]

Alia bhatt shares unseen picture with ranbir family
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2022 20:45:52 IST

मुंबई, आलिया भट्ट इन दिनों अपने नेशनल और इंटरनेशनल प्रोजेट्स के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, इस समय आलिया अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बहुत बिज़ी हैं, लेकिन फिर भी वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. आए दिन वे अपनी अनदेखी तस्वीरों से फैंस को एक ही पल में हैरान कर देती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया के साथ उनकी सास नीतू कपूर, रणबीर और ससुर ऋषि कपूर नज़र आ रहे हैं. आलिया की ये तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

आलिया ने लिखी दिल को छू जाने वाली बात

आलिया भट्ट ने आज अपने ससुर यानी कि ऋषि कपूर की दूसरी पूण्यतिथी पर एक अनदेखी फैमिली फोटो शेयर की है. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें आलिया के साथ नीतू कपूर, रणबीर और ऋषि कपूर नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया लिखती हैं- ‘हमेशा और जीवनभर’, कैप्शन के साथ ही आलिया ने एक दिल का इमोजी भी लगाया है.

आलिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, हर कोई इस तस्वीर को शेयर कर रहा है. साथ ही, ये दुआ कर रहा है कि आलिया रणबीर की जोड़ी को किसी की भी नज़र न लगे.

गौरतलब है, साल 2020 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 30 अप्रैल 2020 को उन्होंने दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को गुज़रे दो साल हो चुके हैं. 

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स