Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia on RRR : आलिया ने इसलिए डिलीट किये थे आरआरआर के सभी पोस्ट, तोड़ी चुप्पी

Alia on RRR : आलिया ने इसलिए डिलीट किये थे आरआरआर के सभी पोस्ट, तोड़ी चुप्पी

Alia on RRR  नई दिल्ली, Alia on RRR  पिछले दिनों अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सुपर ब्लॉक बस्टर फिल्म ट्रिपल आर में भी अपना जलवा दिखाया है. फिल्म के रिलीज़ होने के बाद अभिनेत्री की एसएस राजामौली से नाराज़ होने की भी खबर सामने आ रही थी. अब इसपर आलिया खुलकर बात करती नज़र आ रहीं […]

Alia on RRR :
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2022 23:12:35 IST

Alia on RRR 

नई दिल्ली, Alia on RRR  पिछले दिनों अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सुपर ब्लॉक बस्टर फिल्म ट्रिपल आर में भी अपना जलवा दिखाया है. फिल्म के रिलीज़ होने के बाद अभिनेत्री की एसएस राजामौली से नाराज़ होने की भी खबर सामने आ रही थी. अब इसपर आलिया खुलकर बात करती नज़र आ रहीं हैं.

फिल्म ने तोड़े रिकार्ड्स पर आलिया थी अपसेट?

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने कई रिकार्ड्स को भी तोड़ा. एसएस राजामौली की इस फिल्म ने बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा का मिक्सचर दिखाया. जहां फिल्म की कास्ट में आलिया भट्ट और अजय देवगन के अलावा मुख्य अभिनय के तौर पर राम चरण और जूनियर एनटीआर नज़र आये थे. लेकिन पिछले दिनों फिल्म में अपनी परफॉरमेंस के साथ-साथ आलिया भट्ट आरआरआर से जुड़ी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करने के लिए भी खूब चर्चा में रहीं.

Inkhabar

क्या बोलीं आलिया?

मैंने अपने बारे में रैंडमली सुना कि मैंने आरआरआर से जुड़ी पोस्ट इसलिए डिलीट कर दी क्योंकि मैं फिल्म की कास्ट से नाराज़ हूँ. मेरी ये रिक्वेस्ट है कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं. आगे अभिनेत्री ने तर्क दिया, कि मैं अपनी पुरानी पोस्ट को रीअलाइन करती हूं क्योंकि मैं अपनी आईडी को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहती हूँ. आगे उन्होंने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया कि मैं बहुत खुश हूं. की मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. मुझे सीता बनकर और राजामौली से डायरेक्ट होकर काफी अच्छा महसूस हुआ. मैं काफी शुक्रगुज़ार हूं की ये अनुभव मुझे मिला.

अभी भी करती हैं फॉलो

आलिया के अकाउंट पर अभी भी वह राजामौली को फॉलो करती हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी अपनी स्टोरी पर साझा किया है. हालांकि जो भी हो अब मामला शांत दिखाई देता है. आपको बता दें उनकी इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन नज़र आये थे. जहां मुख्य अभिनय के तौर पर राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया