Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 10 years of Alia Bhatt : आलिया का बॉलीवुड दशक! जरूर देखें उनकी ये धमाकेदार फिल्में

10 years of Alia Bhatt : आलिया का बॉलीवुड दशक! जरूर देखें उनकी ये धमाकेदार फिल्में

नई दिल्ली : इस समय बॉलीवुड में किसी अभिनेत्री का नाम टॉप पर है तो वह हैं आलिया भट्ट. ये साल उनके लिए काफी शानदार रहा है जहां इस साल उन्होंने डूबते हुए बॉलीवुड को दो बड़ी हिट्स दीं तो वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट ने अपने निजी जीवन में भी दो बड़े स्टेप्स उठाए. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 16:54:22 IST

नई दिल्ली : इस समय बॉलीवुड में किसी अभिनेत्री का नाम टॉप पर है तो वह हैं आलिया भट्ट. ये साल उनके लिए काफी शानदार रहा है जहां इस साल उन्होंने डूबते हुए बॉलीवुड को दो बड़ी हिट्स दीं तो वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट ने अपने निजी जीवन में भी दो बड़े स्टेप्स उठाए. इसी साल उन्होंने अपने लव ऑफ द लाइफ अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की और अब जल्द ही आलिया माँ भी बनने जा रही हैं. एक और मायने में ये साल आलिया भट्ट के लिए काफी ख़ास है.

पूरा हुआ एक दशक

दरअसल इस साल आलिया ने इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन आलिया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज़ हुई थी. इसके बाद तो जैसे आलिया के करियर में हिट्स की झड़ी लग गई. आइए आपको बताते हैं आलिया की अब तक की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट.

 

उड़ता पंजाब

इस फिल्म से कई विवाद भी जुड़े हैं. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ-साथ आपको करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और शाहिद कपूर की भी शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी. फिल्म अपने आप में एक मास्टरपीस है जहां आपको ड्रामे से अलग बॉलीवुड के तड़के के साथ कुछ गंभीर मुद्दा देखने को मिलेगा.

हाइवे

हाइवे आलिया भट्ट की उन फिल्मों में से एक है जहां उन्होंने अपनी कमाल की एक्टिंग का सबूत दिया था. इस फिल्म के लिए अभिनेत्री को कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया था. फिल्म में आलिया के साथ आपको रणदीप हुड्डा भी देखने को मिलेंगे.

राज़ी

विक्की कौशल के साथ आलिया की पहली फिल्म राजी देश प्रेम की कहानी को दिखाती है. फिल्म आपको एक साथ कई भावों से भर देगी. जहाँ देशप्रेम के लिए अपने निजी जीवन का बलिदान देने वाली एक भारतीय महिला जासूस की ये कहानी कुछ हटकर है.

गंगूबाई

फिल्म गंगूबाई में भी आलिया भट्ट का सबसे बेहतरीन काम आप देख पाएंगे. इस फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी हिट्स की लिस्ट में रखा गया है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर आधारित है जो एक वैश्या होती है.

डार्लिंग्स

इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई आलिया की फिल्म डार्लिंग्स में भी उनका अलग ही किरदार देखने को मिलता है. फिल्म एक ड्रामा थ्रिलर है जहां आलिया के साथ आपको विजय वर्मा और शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

गली बॉय

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की सबसे शानदार फिल्म गली बॉय भी उस साल की सबसे बड़ी हिट थी. इस फिल्म में मुंबई की चौल से निकलकर मशहूर रैपर बनने तक के संघर्ष को बारीकी से दिखाया गया था.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव