Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Allu Arjun Family : ये साउथ सुपर स्टार्स हैं अल्लू अर्जुन का परिवार, नहीं जानते होंगे आप

Allu Arjun Family : ये साउथ सुपर स्टार्स हैं अल्लू अर्जुन का परिवार, नहीं जानते होंगे आप

Allu Arjun Family नई दिल्ली, Allu Arjun Family साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज ने दर्शकों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग में जो उछाल लाया है वो उनकी एक्टिंग स्किल्स का ही कमाल है. दर्शकों के बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती हैं. जहां अभिनेता की जिस […]

ये साउथ सुपर स्टार्स हैं अल्लू अर्जुन का परिवार, नहीं जानते होंगे आप
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2022 23:24:44 IST

Allu Arjun Family

नई दिल्ली, Allu Arjun Family साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज ने दर्शकों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग में जो उछाल लाया है वो उनकी एक्टिंग स्किल्स का ही कमाल है. दर्शकों के बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती हैं.

जहां अभिनेता की जिस एक्टिंग से आप परिचित हुए हैं वह उनके खून में ही है इसका प्रमाण उनके साउथ इंडस्ट्री के बड़े सुपर स्टार्स के साथ करीबी रिश्तों का होना है. अल्लू अर्जुन के परिवार के ये सदस्य भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की शान है आइये आपको बताते हैं.

Inkhabar

अल्लू अरविन्द

अल्लू अरविन्द, अल्लू अर्जुन के पिता हैं. अल्लू अरविन्द साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता हैं जहाँ उन्होंने अब तक कई सुपर हिट बड़ी फिल्मों का भी निर्माण किया है.

Inkhabar

चिरंजीवी

जो नाम अब अल्लू अर्जुन का है वैसा ही नाम नब्भे के दशक में साउथ सिनेमा का उत्तर भारत में परिचय देकर अपनी अदाकारी से छाप छोड़ने वाले अभिनेता चिरंजीवी को तो आप जानते ही होंगे. पर अर्जुन से इनका क्या रिश्ता है इसके बारे में आपको शायद अब तक किसी ने नहीं बताया होगा. चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के फूफा हैं.

Inkhabar

रामचरण

साथ के जाने-मने अभिनेता रामचरण से भी आप परिचित होंगे ही. यह अल्लू अर्जुन के भाई हैं. रामचरण के पिता चिरंजीवी हैं. जिस हिसाब से दोनों कजिन भाई हैं.

Inkhabar

पवन कल्याण

पवन कल्याण काफी लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं. उनकी कॉमेडी हो या गंभीरता दर्शक दोनों में ही डूबते नज़र आते हैं. आपको बता दें की चिरंजीवी और पवन दोनों भाई हैं जिस हिसाब से अल्लू अर्जुन के साथ उनका फूफा वाला रिश्ता है.

Inkhabar

अल्लू शिरीष

अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष साल 2013 में ‘गौरवम’ फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं. जिसके साथ ही उनको भी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर