Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राधिका-अनंत के साथ पूरे परिवार ने किया बप्पा का ग्रैंड वेलकम, रोशन हो उठा एंटीलिया

राधिका-अनंत के साथ पूरे परिवार ने किया बप्पा का ग्रैंड वेलकम, रोशन हो उठा एंटीलिया

मुंबई: हर साल की तरह इस बार भी  अंबानी परिवार ने बप्पा का ग्रैंड वेलकम करने की तैयारी की है। इस दौरान एंटीलिया पूरी तरह जग-मग दिखा। शादी का सेलिब्रेशन हो या फिर कोई त्यौहार अम्बानी परिवार सभी इवेंट्स को बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट करता है। हर अवसर पर  अंबानी  हाउस यानि एंटीलिया जगमगा उठता […]

Anant Ambani Ganpati Celebration
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2024 13:16:24 IST

मुंबई: हर साल की तरह इस बार भी  अंबानी परिवार ने बप्पा का ग्रैंड वेलकम करने की तैयारी की है। इस दौरान एंटीलिया पूरी तरह जग-मग दिखा। शादी का सेलिब्रेशन हो या फिर कोई त्यौहार अम्बानी परिवार सभी इवेंट्स को बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट करता है। हर अवसर पर  अंबानी  हाउस यानि एंटीलिया जगमगा उठता है।  फूलो से लेकर लाइट्स की अच्छी से अच्छी डेकोरेशन की जाती है।

अनंत-राधिका की शादी का सेलिब्रेशन भी बेहद खास था जो कि काफी लम्बा चला। इस दौरान भी एंटीलिया को खास डेकोरेट किया गया था और अब गणेश उत्सव के खास अवसर  पर बाप्पा का वेलकम किया गया। इसकी झलकियां सामने आ रही है जिसमे राधिका अनंत पूरे परिवार के साथ बप्पा का ग्रैंड वेलकम करते नज़र आ रहे  हैं।

”एंटीलिया च राजा”

अंबानी परिवार में बप्पा के स्वागत की वीडियो सामने आ रही है जिसमें आप देख सकते हैं कि गेंदे के पीले फूलो से सजे मिनी ट्रक में  गणेश भगवान  की मूर्ती एंटीलिया लाई गई जिसपर ”एंटीलिया च राजा ” लिखा हुआ है। ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा का ग्रैंड वेलकम किया गया।

लोग पीले कपड़ो में सजे धजे दिखे। इस दौरान राधिका मर्चेंट ने रेड कलर का ऑउटफिट पहना हुआ था और अनंत अंबानी  ने येल्लो  कलर का ऑउटफिट पहना।  मुकेश अंबानी और ईशा  अंबानी   बच्चो को गोद  में उठाये दिखे। नव विवाहित जोड़े अनंत-राधिका ने बप्पा के खास दर्शन किए।

हर साल होता है बप्पा का भव्य स्वागत

अंबानी परिवार हर साल बप्पा का भव्य स्वागत करता है हर साल विसर्जन से पहले फिल्मी हस्तियां भी बप्पा के दर्शन पाने के लिए आते हैं। उम्मीद की जा रही है इस साल भी  बप्पा के दर्शन के लिए सितारों का तांता लगेगा और सामने आई तस्वीरों को देखकर लोगों का कहना है की अंबानी परिवार काफी धार्मिक है और भगवान की पूजा अर्चना करने से कभी पीछे नही हटता।

ये भी पढ़ेः-हिंदू धर्म के प्रति समर्पण…प्रेग्नेंट देवोलीना के मुस्लिम पति घर लाए गणपति बप्पा की मूर्ति, फैंस बोले-