Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan के साथ पोज देते नजर आए फ्रांस के एम्बेसडर, किंग खान के लिए लिखी ये खास बात

Shah Rukh Khan के साथ पोज देते नजर आए फ्रांस के एम्बेसडर, किंग खान के लिए लिखी ये खास बात

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्म कलाकार का जिक्र हो तो उसमें सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम जरूर लिया जाता है.. दुनियाभर में किंग खान के चाहने वाले मौजूद है. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों में भी शाहरुख खान की लोकप्रियता काफी अधिक है. इस दौरान फिलहाल भारत में […]

Emmanuel Lenain-Shah Rukh Khan
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2023 09:53:13 IST

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्म कलाकार का जिक्र हो तो उसमें सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम जरूर लिया जाता है.. दुनियाभर में किंग खान के चाहने वाले मौजूद है. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों में भी शाहरुख खान की लोकप्रियता काफी अधिक है. इस दौरान फिलहाल भारत में फ्रांस (France) के राजदूत इमैनुएल लेनैन (Emmanuel Lenain) ने बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के साथ लेटेस्ट तस्वीर को शेयर की है. इस तस्वीर में लेनैन ने ‘पठान’ (Pathaan) एक्टर के लिए खास बात लिखी है.

इमैनुएल लेनैन ने किंग खान के साथ शेयर की तस्वीर

कल रविवार 2 अप्रैल को भारत में फ्रांस के एम्बेसडर के पद पर तैनात इमैनुएल लेनैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में इमैनुएल लेनैन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर इमैनुएल लेनैन ने कैप्शन में लिखा- ‘मुंबई में महान कलाकार शाहरुख खान से मुलाकात हुई. उनसे मैंने ये अनुरोध किया कि वो फ्रांस में एक बार फिर से आकर शूटिंग करें. फ्रांसीसी लोग बॉलीवुड को और शाहरुख खान को देखना पसंद करेंगे.’ वहीं कुछ इस प्रकार इमैनुएल लेनैन ने शाहरुख खान को लेकर अपने दिल की बात कही है. फ्रांसीसी राजदूत के द्वारा शेयर हुए इस पोस्ट से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह भी किंग खान के बहुत बड़े फैन हैं.

अंबानी इवेंट में हुई शाहरुख खान से मुलाकात

आपको बता दें कि शाहरुख खान और फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन की ये तस्वीर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट (NMACC) के दूसरे दिन के दौरान ली गई है. इस खास इवेंट में इमैनुएल लेनैन को किंग खान से मिलने का खास अवसर मिला. वहीं अब सोशल मीडिया पर भी इमैनुएल लेनैन और शाहरुख की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. लोग भी इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं.

 

हुगली: बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर पत्थरबाजी