Inkhabar

Ameesha Patel के साथ रोमांस करते हुए Sunny Deol को आ गई शर्म

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल दमदार एक्शन के लिए जानें जाते हैं। अब ऐसा ही कोई होगा जिसने एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड फिल्म ‘गदर ‘ ना देखी हो। अब ये फिल्म अपना दूसरा पार्ट लेकर जल्द हाजिर होगी। फिल्म की लीड स्टार कास्ट हाल ही में जी सिने अवार्ड्स के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2023 17:28:26 IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल दमदार एक्शन के लिए जानें जाते हैं। अब ऐसा ही कोई होगा जिसने एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड फिल्म ‘गदर ‘ ना देखी हो। अब ये फिल्म अपना दूसरा पार्ट लेकर जल्द हाजिर होगी। फिल्म की लीड स्टार कास्ट हाल ही में जी सिने अवार्ड्स के मंच पर पहुंची थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट पर सनी देओल और अमीषा फेमस सॉन्ग “उड़ जा काले कावा” पर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके भाई बॉबी देओल भी मौजूद थे।

शर्मा गए सनी देओल

सनी देओल और अमीषा फेमस सॉन्ग “उड़ जा काले कावा” पर रोमांस करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इससे पहले अभिनेता माइक लेते हैं और कहते हैं कि इतने सारे लोगों के सामने ऐसा करना थोड़ा अजीब सा है। इस प्रोमो का एंड सनी देओल के “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के डायलॉग के साथ होता है।

कब रिलीज़ होगी फिल्म

हाल ही में सनी देओल ने ‘गदर 2’ का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया था। पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा था -‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।उन्होंने जानकारी दी थी कि ‘गदर 2’ इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस पोस्टर को सनी देओल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर साझा किया था।

250 किया था कलेक्शन

फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 22 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। ये फिल्म सनी के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म को देखने के लिए लोग ट्रकों में भरकर आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल तक कर डाला था। उस वक्त इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के सीक्वल पर 15 सालों से काम हो रहा है। इस फिल्म की कहानी को उसी सिरे से दिखाया जाएगा जहाँ से फिल्म का पहला पार्ट खत्म हुआ था।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार