Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amir-Kiran Divorce Social Media Reaction: आमिर खान- किरण राव के तलाक पर कुछ फैंस दुखी तो कुछ नाराज़, आ रही मिली जुली प्रतिक्रिया

Amir-Kiran Divorce Social Media Reaction: आमिर खान- किरण राव के तलाक पर कुछ फैंस दुखी तो कुछ नाराज़, आ रही मिली जुली प्रतिक्रिया

Amir-Kiran Divorce Social Media Reaction: आखिर 15 साल के बाद फ़िल्म अभिनेता आमिर खान और पत्नि किरण राव ने तलाक ले लिया है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनके फैंस दुखी हो गए। वहीं कुछ लोग गम और गुस्से का भी इजहार कर रहे हैं।

Amir-Kiran Divorce Social Media Reaction
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2021 13:21:00 IST

Amir-Kiran Divorce Social Media Reaction: आखिर 15 साल के बाद फ़िल्म अभिनेता आमिर खान और पत्नि किरण राव ने तलाक ले लिया है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनके फैंस दुखी हो गए। वहीं कुछ लोग गम और गुस्से का भी इजहार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर सुमित पांडेय ने लिखा, “आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को नए सफर के लिए शुभकामनाएं। आमिर खान और किरण राव ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।”

अश्विनी सोनी ने लिखा, “कोई भी इंसान हर क्षेत्र में परफेक्ट नहीं हो सकता। फिल्मों के मिस्टर परफेक्ट रिश्तों के नौसिखिए निकले।”

सलमान खान नाम के यूजर ने कहा, “मैं आमिर और किरण तो दोनों का समर्थन करता हूँ। नए सफर के लिए शुभकामनाएं।”

रेखा ने लिखा, “किरण राव आमिर खान से डर रहीं थीं, न कि देश से।”

Amir Khan-Kiran Rao Divorce: 15 साल बाद अलग हुए अमीर खान और किरण राव, तलाक लेने पर कही ये बात

Taapsee Pannu Defends Kareena Kapoor : तापसी पन्नू ने सीता की भूमिका निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये मांगने पर करीना कपूर का बचाव किया, पूछा ‘क्यों नहीं?’

Tags