Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अय्यारी का ट्रेलर देखकर आश्चर्यचकित रह गए अमिताभ बच्चन, बोले- अविश्वसनीय प्रतिभाओं के साथ दिलचस्प कॉन्सेप्ट

अय्यारी का ट्रेलर देखकर आश्चर्यचकित रह गए अमिताभ बच्चन, बोले- अविश्वसनीय प्रतिभाओं के साथ दिलचस्प कॉन्सेप्ट

अमिताभ बच्चन ने नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी की तारीफ करते हुए कहा कि "अय्यारी का ट्रेलर देखा.....कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाओं के साथ, एक ओर दिलचस्प कॉन्सेप्ट....नीरज पांडे को मेरी शुभकामनाएं ..."

अय्यारी ट्रेलर अमिताभ बच्चन
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2017 23:28:37 IST

मुंबई. नीरज पांडे की आने वाली फिल्म अय्यारी के ट्रेलर ने अपनी रिलीज के साथ खूब चर्चाएं बटोर ली हैं. ऐसे में जहां एक तरफ लोग ट्रेलर के बारे में बात कर रहे हैं, वही महानायक अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर पर ट्रेलर की खूब तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं. अमिताभ ने न सिर्फ ट्रेलर की तारीफ की, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने नीरज को शुभकामनाएं भी दीं. नीरज पांडे गणतंत्र दिवस पर अपनी फिल्म रिलीज करने के जा रहे हैं. अमिताभ ने ट्वीट किया, “अय्यारी का ट्रेलर देखा…..कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाओं के साथ, एक ओर दिलचस्प कॉन्सेप्ट….नीरज पांडे को मेरी शुभकामनाएं …”

गौरतलब है कि अय्यारी के ट्रेलर में अभिनेता मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के बीच गुरु और शिष्य के संबंध को दिखाया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर ने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए मजबूर कर दिया है. बता दें कि कुछ समय पहले ही इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया थी जिसमें फिल्म के स्टार कास्ट और फिल्म के शूटिंग की जगहों को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया गया है.

Inkhabar

निर्माताओं ने फिल्म के कुछ अनदेखे दृश्यों से भी दर्शकों को सामने रखा है जिसने इस फिल्म को लेकर हर किसी के उत्साह दो गुना कर दिया है. निर्देशक नीरज पांडे की फ़िल्म अय्यारी प्लान सी स्टूडियोज और जयंतीलाल गड़ा द्वारा प्रस्तुत की जा रही है. धवल जयंतीलाल गड़ा और शीतल भाटिया  द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल अगले साल 26 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी.

Tags