Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बच्चन का बचपन! ऐसे दिखते थे Amitabh, तस्वीरें देख कर हार जाएंगे दिल

बच्चन का बचपन! ऐसे दिखते थे Amitabh, तस्वीरें देख कर हार जाएंगे दिल

नई दिल्ली : भारत का बच्चा-बच्चा, युवा और बुज़ुर्ग भी अमिताभ बच्चन को जानता है. इसी कारण उन्हें सदी के महानायक की संज्ञा दी गई है. अपनी 80 साल की उम्र और 52 साल के करियर में उन्होंने पूरे देश पर वो छाप छोड़ी है जिसे सदियों तक मिटाया या भुलाया नहीं जा सकता है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2022 22:45:28 IST

नई दिल्ली : भारत का बच्चा-बच्चा, युवा और बुज़ुर्ग भी अमिताभ बच्चन को जानता है. इसी कारण उन्हें सदी के महानायक की संज्ञा दी गई है. अपनी 80 साल की उम्र और 52 साल के करियर में उन्होंने पूरे देश पर वो छाप छोड़ी है जिसे सदियों तक मिटाया या भुलाया नहीं जा सकता है. इस साल अमिताभ बच्चन अपने 80 साल पूरे कर रहे हैं तो इसी ख़ुशी में आइए आज आपको बिग बी के बचपन से मिलवाते हैं.

प्रयागराज में बीता बचपन

बिग बी का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था. अमिताभ बच्चन और उनके भाई अजिताभ बच्चन ने अपना बचपन यहीं बिताया. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन प्रख्यात कवि थे, साथ ही बच्चन साहब इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता भी थे. उनकी माता का नाम तेजी बच्चन था जिनके व्यवहार ने अमिताभ बच्चन के बचपन पर गहरी छाप छोड़ी.

ख़ास है यहां से कनेक्शन

बालीवुड के महानायक, द लिविंग लेजेंड अमिताभ बच्चन और प्रयागराज का जो नाता है वो सिनेमा और बच्चन का भी नहीं है. प्रयागराज में जन्में अमिताभ और उनके भाई ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्रख्यात बॉयज हाई स्कूल से ली. इन्हीं गलियों में उन्होंने साइकल की सवारी की और अपना बचपन बिताया. वह अक्सर प्रयागराज को याद करते दिखाई देते हैं. समय-समय पर वह कई मंचों के माध्यम से अपने शहर लौटते रहे.

AIR से मिला रिजेक्शन

अपने माता-पिता से उनका बहुत करीब का नाता था. वह सोशल मीडिया से लेकर अपनी कविताओं में तक अपने पिता और माता को याद करते दिखाई देते हैं. अमिताभ का बचपन भी बहुत ही दिलचस्प और रंगीन रहा. दूर-दूर तक विदेशों में भी अपने अभिनय से डंका बजा चुके एंग्री यंग मैन एक समय में पतले-दुबले से इंसान हुआ करते थे. उन्हें कभी फिल्मों में काम ही नहीं करना था. वह तो ऑल इंडिया रेडियो में काम करना चाहते थे. लेकिन उन्हें उनकी भारी आवाज़ की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. आज उनका वो मुकाम है जो शायद आकाशवाणी उन्हें कभी नहीं दे पाता.

Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना

S.S.Rajamouli Birthday: बाहुबली और RRR जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर S. S.Rajamouli का जन्मदिन आज, जानें इनकी पूरी कहानी