Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Covid-19: कोरोना को मात देकर KBC के सेट पर पहुंचे बिग बी

Amitabh Bachchan Covid-19: कोरोना को मात देकर KBC के सेट पर पहुंचे बिग बी

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने हफ्ते भर पहले ही अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। अमिताभ बच्चन को दूसरी बार कोरोना होने की खबर सुन फैंस काफी परेशान थे। हर कोई बिग बी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा था। फैंस […]

Amitabh Bachchan Covid-19
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2022 15:54:23 IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने हफ्ते भर पहले ही अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। अमिताभ बच्चन को दूसरी बार कोरोना होने की खबर सुन फैंस काफी परेशान थे। हर कोई बिग बी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा था। फैंस की अपने पसंदीदा स्टार के लिए की गई सारी दुआएं काम आईं है क्योंकि अब अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देकर वापिस अपने काम पर वापस लौट चुके हैं।

फैंस को दिया अपडेट

अमिताभ बच्चन अपने स्वास्थ से जुड़ी जानकारी या तो सोशल मीडिया के जरिए या फिर अपने ब्लॉग के जरिए अपने फैंस को दिया करते हैं। कोरोना से उभरने की जानकारी भी बिग बी ने अपने ब्लॉग द्वारा फैंस को दी। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘आप सबकी दुआओं से मैं काम पर लौट गया हूं। बहुत-बहुत आभार, बीती रात रिपोर्ट नेगेटिव आई और मेरा 9 दिन का आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है (जो कि 7 दिनों के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होता है )। मेरा प्यार आप लोगों के लिए हमेशा बना रहेगा। आप इस पूरे समय में मेरे लिए परेशान रहे और खूब प्यार दिया, ऐसा परिवार जिन्होंने मेरी बहुत परवाह की। मैं आप लोगों के सामने सिर्फ हाथ जोड़ सकता हूं’।

आपको बता दें कि जब बिग बी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में थे तो उस दौरान वह अपने ब्लॉग के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते थे। अमिताभ बच्चन अपनी तस्वीरों के साथ-साथ फैंस के साथ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में भी जानकारी देते थे। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ये भी बताया कि जब वह घर में आइसोलेशन में थे तो उस दौरान उन्होंने घर के टॉयलेट भी साफ किये। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग रुक गई थी, जिसे अब वापस से अमिताभ बच्चन शुरू करने वाले हैं।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags