Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan : 80 की उम्र में 18 वाला जोश! कैसे फिट रहते हैं बिग बी?

Amitabh Bachchan : 80 की उम्र में 18 वाला जोश! कैसे फिट रहते हैं बिग बी?

नई दिल्ली : इस साल बॉलीवुड के बिग बी पूरे 80 साल के हो गए हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उनकी सक्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. आज भी वह उतना ही काम करते हैं जैसा कोई नया कलाकार. चाहे बात टीवी की हो या फिर फिल्मों की उनका नाम आए दिन किसी ना किसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2022 14:39:57 IST

नई दिल्ली : इस साल बॉलीवुड के बिग बी पूरे 80 साल के हो गए हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उनकी सक्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. आज भी वह उतना ही काम करते हैं जैसा कोई नया कलाकार. चाहे बात टीवी की हो या फिर फिल्मों की उनका नाम आए दिन किसी ना किसी नए प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा ही रहता है. तो आखिर अमिताभ बच्चन की फिटनेस का राज क्या है?

शो में हुआ खुलासा

सदी के महानायक अक्सर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इन दिनों बिग बी की चर्चा KBC के नए सीजन को लेकर भी तेज है. जहां हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस का राज भी बताया है. दरअसल हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट विद्या उदय रेडकर से बात करते हुए बताया कि उन्हें खाने में क्या पसंद है और किस चीज़ से वह सबसे ज़्यादा परहेज किया करते हैं. दोनों की बीच की ये गपशप फैंस को काफी पसंद आ रही है.

क्या-क्या नहीं खाते महानायक

दरअसल कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से जया बच्चन को लेकर सवाल किया कि उन्हें फिश खाना पसंद है जिसपर बिग बी जवाब देते हैं कि हां उन्हें फिश खाना तो बेहद पसंद है लेकिन उन्होंने अब मांस खाना छोड़ दिया है. अमिताभ बच्चन के शब्दों में- हमने बहुत कुछ छोड़ दिया है..हम अब मीठा नहीं खाते हैं, चावल छोड़ दिए हैं, पान छोड़ दिया है…इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ओहो अब आगे नहीं बोलेंगे. जिसपर सभी लोग हंसने लगते हैं. अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि जवानी में सब कुछ खाने का मन करता है लेकिन अब नहीं. फिर गेम आगे बढ़ता है. जहां कंटेस्टेंट ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह 22 साल से शो में आने के लिए प्रयास कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव