Inkhabar

बंद होने जा रहा है KBC, Amitabh Bachchan ने लिखा भावुक नोट

नई दिल्ली : भारतीय टीवी पर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है और उनके ज्ञान को बढ़ा रहा है. शो के अब तक कुल 14 सीजन आ चुके हैं और हर एक सीजन हिट रहा है. अब केबीसी के दीवानों के लिए दुख भरी खबर है. […]

amitabh bachchan KBC offair
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2022 16:21:48 IST

नई दिल्ली : भारतीय टीवी पर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है और उनके ज्ञान को बढ़ा रहा है. शो के अब तक कुल 14 सीजन आ चुके हैं और हर एक सीजन हिट रहा है. अब केबीसी के दीवानों के लिए दुख भरी खबर है. जल्द ही आपका मनपसंद शो केबीसी ऑफएयर हो जाएगा. खुद शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी दी है.

शेयर किया नोट

पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति ने ना जाने कितने लोगों का जीवन सवारा है. इस शो में भले ही जीतने वालों की संख्या कम रही हो लेकिन शो से कई भारतीयों की भावनाएं जुड़ी हैं. अब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने केबीसी के ऑफएयर होने का हिंट दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है जिसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही केबीसी ऑफएयर होने जा रहा है.

 

बंद होने जा रहा केबीसी 14

बिग बी ने अपने एक ब्लॉग में बताया कि केबीसी की शूटिंग खत्म होने जा रही है. इससे वह काफी इमोशनल हैं और वो नहीं चाहते ऐसा हो, शो ऑफएयर हो. इसके अलावा अभिनेता ने पर्सनैलिटी और सेलेब्रिटीज से इंस्पायर होने की बात लिखी है. बिग बी के शब्दों में- “केबीसी में दिन खत्म हो रहे हैं और ये एसोसिएशन वापसी की भावना लाता है. क्रू और कास्ट को जल्द रूटीन में खालीपन का एहसास होगा. अलविदा कहने की भावना महसूस हो रही है. लेकिन उम्मीद है हम बहुत जल्द दोबारा साथ होंगे, बहुत जल्द.”

अमिताभ बच्चन आगे अपने इस ब्लॉग में लिखते हैं- ” केबीसी के मंच पर अलग अलग शख्सियत आए जिन्होंने समाज और देश के प्रति अहम योगदान दिया. उन लोगों से बात करना सम्मान की बात रही. उनसे काफी कुछ सीखने को मिला, उनकी शैक्षिक सोच और विचार, जो उन्होंने अपने भरोसे, विश्वास, अनुशासन और बेस्ट शॉट देकर हासिल किया… ये सबके लिए सीख है. निश्चित रूप से मेरे लिए … हम उनके इंप्रेशंस के साथ घर लौटते हैं और उससे खुद को और बेहतर बनाने की कोशिश करते है.”

अलविदा कहना मुश्किल -बिग बी

उन्होंने आगे लिखा, अभी भी अलविदा कह पाना थोड़ा अजीब है. इस पोस्ट से तो ऐसा लगता है कि बिग बी शो ख़त्म होने से काफी दुखी है. बता दें, इस शो ने ही अमिताभ बच्चन के डूबते करियर को फिर उठाया था. इस शो के जरिए बिग बी ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था लेकिन इस डेब्यू से उनकी चर्चा होने लगी थी. अमिताभ बच्चन लगातार 14 साल से इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव