Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Rap Aukaat: तापसी पन्नू की फिल्म बदला से औकात सॉन्ग रिलीज, अमिताभ बच्चन ने किया ये जबरदस्त रैप

Amitabh Bachchan Rap Aukaat: तापसी पन्नू की फिल्म बदला से औकात सॉन्ग रिलीज, अमिताभ बच्चन ने किया ये जबरदस्त रैप

Amitabh Bachchan Rap Aukaat: फिल्म बदला का रैप सॉन्ग औकात रिलीज हो चुका है. अमिताभ बच्चन का रैप सॉन्ग यूट्यूब समेत सभी प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है. फिल्म बदला में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पिंक के बाद एक बार फिर देखने को मिल रही है. फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज होगी.

Amitabh Bachchan Rap Aukaat
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2019 19:19:24 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह से पहले ही अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में रैप सॉन्ग से अपना जलवा बिखेर चुके हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला से उनका रैप सॉन्ग औकात रिलीज हो चुका है. जिसमें 102 नॉक आउट के बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने रैप सॉन्ग गाया है. बदला फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर के बाद फिल्म का नया रैप सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है जिसे तापसी पन्नू ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

औकात रैप सॉन्ग को गाया अमिताभ बच्चन ने है जहां उनका साथ जैजी ने भी दिया है. वहीं इसके बोल सिद्धांत कौशल ने लिखे हैं. इस रैप में म्यूजिक क्लींटन सेरेजो और रैप को कोरियोग्राफ बॉस्को- सीजर ने किया है. जी म्यूजिक कंपनी ने सॉन्ग को यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया है. इस रैप सॉन्ग को यूट्यूब पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं. सॉन्ग के रिलीज होने के एक घंटे के भीतर 28 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके थे.

बता दें पिंक फिल्म के बाद एक बार फिर तापसी पन्नी और अमिताभ बच्चन सिल्वर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म बदला 8 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. अमिताभ की फिल्म बदला एक रिवेंज थ्रिलर फिल्म है. जिसे फैंस काफी पसंद कर सकते हैं. तापसी और अमिताभ के अलावा फिल्म में अमृता सिंह और मानव कौल भी अहम रोल में हैं. बदला फिल्म को सुजोय घोष ने डायरेक्ट किया है.

https://www.instagram.com/p/BubS7zkAamG/

https://www.instagram.com/p/BuSsesmB5cp/

https://www.instagram.com/p/BuSp3knBInS/

https://www.instagram.com/p/BuOVXeoBPgu/

Amitabh Bachchan Taapsee Pannu Film Badla Poster: आमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला का दमदार पोस्टर रिलीज

Tags