Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग लिखकर शशि कपूर को दी श्रद्धांजलि, कहा अब मेरे पास ‘भाई’ नहीं

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग लिखकर शशि कपूर को दी श्रद्धांजलि, कहा अब मेरे पास ‘भाई’ नहीं

शशि कपूर के निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने उनको याद करते हुए ब्लॉग लिखा. इस ब्लॉग में अमिताभ ने बताया कि वो किस तरह से शशि कपूर से प्रभावित थे. शशि कपूर की हेयरस्टाइल, उनके व्यवहार को वो कॉपी करते थे. अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें शशि कपूर के घुंघराले बाल जो बड़ी बेतरतीबी से उनके माथे पर और कान के पास बिखरे रहते थे, बहुत पसंद थे. 

Shashi kapoor death
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2017 12:46:58 IST

मुंबई: शशि कपूर ने सोमवार शाम मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस मौके पर हर किसी की आंखें नम रहीं. फिल्म इंडस्ट्री में शशि कपूर के अविस्मरणीय योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त, भाई और सहयोगी कलाकार के लिए एक भावुक ब्लॉग लिखकर उन्हें याद किया. अमिताभ ने रुमी जाफरी का एक शेर यहां लिखा,’हम जिंदगी को अपनी कहां तक सम्भालते इस कीमती किताब का कागज खराब था.’

अपने ब्लॉग में अमिताभ में ये बताया कि वो किस तरह से शशि कपूर से प्रभावित थे. शशि कपूर की हेयरस्टाइल, उनके व्यवहार को वो कॉपी करते थे. अमिताभ ने बताया कि उन्हें शशि कपूर के घुंघराले बाल जो बड़ी बेतरतीबी से उनके माथे पर और कान के पास बिखरे रहते थे, बहुत पसंद थे.  इसके साथ ही अमिताभ ने अपने बलॉग में जिक्र किया कि पत्नी जेनिफर की मौत के बाद शशि अकेले हो गए थे. अमिताभ अपने ब्लॉग में लिखते हैं कि कई तरह की बीमारियों से लड़ते हुए शशि को देखकर उन्होने बहुत कुछ सीखा. 75 साल के बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि कैसे हर मुलाकात में शशि कपूर और उनकी दोस्ती और गहरी होती चली गई. 

इस ब्लॉग में अमिताभ लिखते हैं कि जब मुझे शशि कपूर की मौत के बारे में पता चला तो मैं अस्पताल नहीं गया. मैं उनसे सिर्फ एक बार अस्पताल में मिलने गया था और फिर कभी नहीं गया. मैं अपने प्यारे दोस्त के इस हालत में अस्पताल में नहीं देखना चाहता था. आज जब उनके मौत की खबर मुझे पता चली तब भी मैं उन्हें देखने नहीं गया. आगे अमिताभ लिखते हैं, ‘शशि कपूर की मौत के बारे में पता लगने के कुछ समय बाद हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लेखक रुमी जाफरी ने यह शेर मुझे भेजा, जो ऊपर लिखा है. शशि कपूर मुझे ‘बबुआ’ कह कर बुलाते थे… आज उनके साथ-साथ मेरे और उनकी जिंदगी के कई पन्ने अधूरे ही चले गए.

इस ब्लॉग में अमिताभ ने एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि 60 के दशक में वह फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे, तब उन्होंने शशि कपूर की तस्वीर को पहली बार देखा था. मैगजीन में छपी उनकी तस्वीर के साथ लिखा था कि राज और शम्मी कपूर के छोटे भाई जल्द ही डेब्यू करने जा रहे हैं. इसे पढ़कर ऐक्टर बनने की चाहत रखने वाले अमिताभ बच्चन सोचने लगे-‘अगर ऐसे लोग आसपास हैं, तो मेरा कोई चांस ही नहीं.’ अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की जबरदस्त जोड़ी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं. सुपरहिट फिल्म दीवार में अमिताभ और शशि कपूर भाई के रोल में नजर आए थे। फिल्म का एक डायलॉग मेरे पास मां नहीं आज भी काफी फेमस है. इसी को याद करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘अब मेरे पास भाई नहीं है.’

शशि कपूर के निधन पर शशि थरूर को मिलने लगे शोक संदेश, बोले- मैं जिंदा हूं

अलविदा शशि कपूरः 1 बजे होगा अंतिम संस्कार, बॉलीवुड हस्तियां पहुंची घर

https://youtu.be/Zah4MfwTSg4

https://youtu.be/L0Gh4XilrVk

 

 

Tags