Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पिंक में नो का मतलब ना बताने वाले अमिताभ बच्चन की तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर केस पर बोलती बंद

पिंक में नो का मतलब ना बताने वाले अमिताभ बच्चन की तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर केस पर बोलती बंद

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च पर अमिताभ बच्चन से तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर केस पर सवाल किया गया तो उनकी बोलती ही बंद हो गई. अमिताभ से जब सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में खुद का नाम न तो तनुश्री बतया न ही नाना पाटेकर तो मैं सवाल का जवाब कैसे दे सकता हूं. फिल्म पिंक में नो का मतलब ना बताने वाले अमिताभ बच्चन ने तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर पर क्यों चुप्पी साथ ली ये बात किसी को समझ नहीं आई. जबकि उनके फैंस इस बात के इंतजार में थे कि अमिताभ इस बारे में अपनी क्या राय देते है. क्या एक बार फिर वो अपना पिंक का डायलॉग दोहराते.

Amitabh Bachchan on Tanushree Dutta accusing Nana Patekar of harassment
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2018 18:56:10 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च पर अमिताभ बच्चन से फिल्म के ट्रेलर के अलावा तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस पर भी सवाल किया गया. अमिताभ बच्चन इस सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए. लेकिन मीडिया के जोर देने पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा न ही मेरा नाम तनुश्री दत्ता है न ही नाना पाटेकर. तो मैं इस सवाल का जवाब कैसे दे सकता हूं.

अमिताभ का जवाब सुन भले ही मीडिया चुप हो गई हो लेकिन अब सवाल उठता है कि फिल्म पिंक में औरतों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को बंद करने पर अमिताभ ने एक वकील की भूमिका में जिस तरह से ना शब्द पर जोर दिया था उनकी बोलती अब क्यों बंद हो गई. फिल्म पिंक में अमिताभ द्वारा बोला डायलॉग- ‘लड़को को ये जानने की जरुरत है कि ना का मतलब ना होता है, उसे बोलने वाली लड़की कोई परिचित हो, दोस्त हो, गर्लफ्रेंड हो, कोई सेक्स वर्कर हो या आपकी अपनी बीवी ही क्यों न हो. ना ना ही होता है. और जब इनमें से कोई ये कहे तो आपको रुक जाना चाहिए ‘ खूब फेमस हुआ था.

लेकिन अब अमिताभ तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस पर अपनी चुप्पी साधे हुए है. बता दें, तनुश्री ने मी टू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाना का महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते और वो शूटिंग सेट पर एक्ट्रेसेस के साथ मारपीट करते हैं. तनुश्री ने ये भी कहा था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ भी मारपीट और परेशान करने की कोशिश की थी.

Thugs Of Hindostan Trailer: ट्रेलर लॉन्च पर उठा तनुश्री दत्ता-नाना पटेकर विवाद पर सवाल, अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने दिया जवाब

Thugs Of Hindostan Trailer: रणबीर कपूर के घर न्योता ना मिलने से दुखी हैं अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ, ट्रेलर लॉन्च पर छलका दर्द

https://www.youtube.com/watch?v=3AIs7Udmy1M

Tags