Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan to Pay Loans of UP Farmers: यूपी के 850 किसानों का कर्ज चुकाएंगे अमिताभ बच्चन, महाराष्ट्र में पहले ही कर चुके हैं मदद

Amitabh Bachchan to Pay Loans of UP Farmers: यूपी के 850 किसानों का कर्ज चुकाएंगे अमिताभ बच्चन, महाराष्ट्र में पहले ही कर चुके हैं मदद

Amitabh Bachchan to Pay Loans of UP Farmers: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का दिल बहुत बड़ा है. कई बार अमिताभ बच्चन की दिलेरी देखी जा चुकी है. अमिताभ बच्चन ने पहले महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज चुका चुके हैं. इसबार अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज चुकाएंगे.

यूपी के 850 किसानों का कर्ज चुकाएंगे अमिताभ बच्चन

(Photo Credit- amitabh bachchan)
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2018 11:30:14 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Amitabh Bachchan to Pay Loans of UP Farmers: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हर बार अपनी दिलेरी दिखाते हैं. इसबार दुबारा वो एक अच्छा काम करने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो इसबार उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का कर्ज चुकाएंगे. अमिताभ ने पहले भी महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुका चुके हैं. साथ ही आमिताभ ने अपने बॉग में लिखा कि 350 किसानों को कर्ज चुकाने में परेशानी हो रही थी. इसी वजह से वो खुदकुशी करने में मजबूर हो रहे थे. इसीलिए सुसाइड से रोकने के लिए उनका कर्ज चुकाया गया है.

अमिताभ बच्चन इस बार उत्तर प्रदेश के 850 किसानों के कर्ज में मदद करेगे. जो किसान कर्ज के बोझ तले दबे हैं. अमिताभ ने बताया कि केबीसी में आए अजीत सिंह की मदद की जा रही है. अमिताभ ने हमेशा जरुरत मंदों की मदद की है. इसमें वो 5.5 करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं. उन्होंने उन किसानों की पहचान भी हो गई है.

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 76वां जन्मदिन मनाया था. साथ ही उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी देखा गया है. फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी दिखाई देगे. फिल्म में उनका किरदार लाजवाब लग रहा है. साथ ही फैंस को भी उनका लुक काफी पसंद का रहा है. फिल्म 7 नवबंर को रिलीज हो रही है.

Katrina Kaif Traditional Pink Saree Look On Dussehra : दशहरे पर बंगाली ब्यूटी बनीं कैटरीना कैफ, माथे पर बड़ी बिंदी के साथ पिंक साड़ी में पहुंचीं माता के दरबार

Thugs Of Hindostan Making Video Chapter 4: आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बीच दिखेगा जबरदस्त एक्शन, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया मेकिंग वीडियो रिलीज

https://www.youtube.com/watch?v=qQPdZWwyMUY

Tags