Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन के पैरों पर गिरकर रोने लगा ये बच्चा, सिक्योरिटी तोड़कर पहुंचा मिलने

अमिताभ बच्चन के पैरों पर गिरकर रोने लगा ये बच्चा, सिक्योरिटी तोड़कर पहुंचा मिलने

मुंबई: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ऊंचाई को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक प्रदर्शन कर रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें, अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से हर रविवार को अपने फैंस से मिलते हैं। दरअसल बिग […]

amitabh bachchan video viral
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 19:26:11 IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ऊंचाई को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक प्रदर्शन कर रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें, अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से हर रविवार को अपने फैंस से मिलते हैं। दरअसल बिग बी अपने बंगले जलसा के सामने फैंस से मिलते हैं। बीते रविवार के दिन भी जब बिग बी अपने फैंस से मिल रहे थे तभी एक छोटा बच्चा सिक्योरिटी को तोड़ते हुए उनके पैरों पर आकर रोने लगा। वो लड़का अपने साथ अभिनेता की एक पेटिंग भी लेकर आया था। इस दौरान अभिनेता ने उस पेटिंग पर अपना ऑटोग्राफ दिया। इस पूरी घटना को उन्होंने अपने ब्लॉग पर शेयर किया है।

बिग बी ने बताया पूरा इंसिडेंट

अमिताभ बच्चन ने इस बच्चे के साथ हुए इंटरेक्शन की पूरी जानकारी अपने ब्लॉग पर शेयर की है। इस फैन के साथ काफी सारे फोटोज शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा- “ये छोटा बच्चा इंदौर से मुझसे मिलने आया है। जब ये चार साल का था तो इसने फिल्म डॉन देखी और तब से लेकर आज तक ये बच्चा उस फिल्म के एक्टिंग से लेकर डायलॉग्स में खोया हुआ है। जब ये मुझसे मिला तो उस वक्त इसकी आंखों में आंसू थे क्योंकि वो हमेशा मुझसे मिलना चाहता था। मैंने उसे समझाया और उसकी लाई पेंटिग पर ऑटोग्राफ दिया। इसके अलावा उस बच्चे के पिता के दिए पत्र को भी पढ़ा।

ऊंचाई में दिखे अभिनेता

फिल्म ऊंचाई हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऊंचाई ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में काफी अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन करीब 1.81 करोड़ की कमाई की है। फिल्म 483 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऊंचाई वीकेंड में और भी अच्छी कमाई करेगी। सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर बोमन ईरानी और नीना गुप्ता नजर आ रहे हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव