Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh-Jaya की शादी को 50 साल पूरे, बेटी ने ये तस्वीर शेयर कर किया ये खुलासा

Amitabh-Jaya की शादी को 50 साल पूरे, बेटी ने ये तस्वीर शेयर कर किया ये खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की शादी को आज 50 साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने 3 जून साल 1973 को एक इंटिमेट सेरेमनी में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. एक दूसरे को दिए अपने वादे निभाते हुए आज अमिताभ बच्चन और जया […]

Amitabh Jaya Wedding Anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2023 13:14:09 IST

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की शादी को आज 50 साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने 3 जून साल 1973 को एक इंटिमेट सेरेमनी में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. एक दूसरे को दिए अपने वादे निभाते हुए आज अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को 50 साल पूरे हो चुके हैं. इस खुशी के अवसर पर बेटी श्वेता नंदा ने दोनों को बधाई दी और इनकी सक्सेसफुल शादी का राज भी बताया है.

शादी की 50वीं सालगिरह पर अमिताभ बच्चन ने लिखा नोट, Amitabh Bachchan Jaya Bachchan wedding anniversary - News Nation

श्वेता नंदा ने दोनों को दी बधाई

श्वेता नंदा ने दोनों की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा- हैप्पी 50 मम्मी पापा..,अब आप दोनों गोल्डन हो गए हैं. श्वेता ने आगे लिखा कि एक बार मम्मी पापा से पूछा गया था कि उनकी सक्सेसफुल लंबी शादी का राज क्या है तो मम्मी ने जवाब दिया था कि प्यार और वहीं शायद पापा ने कहा था कि बीवी हमेशा सही होती है. मुझे लगता है यही इस अटूट रिश्ते का राज है.

Amitabh Jaya 50th Anniversary: श्वेता ने बताया अपने माता पिता की खुशहाल शादी  का राज, कहा पत्नी हमेशा सही होती है. | Amitabh Bachchan Jaya 50th Wedding  Anniversary Shweta Told The Secret

जानें कैसी थी दोनों की पहली मुलाकात ?

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन एक्ट्रेस जया बच्चन की पहली मुलाकात साल 1970 में हुई थी. उस समय जया स्टार बन चुकी थीं और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन स्ट्रगल कर रहे थे. जब जया ने अमिताभ को पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में देखा था. अमिताभ फिल्म निर्माता के.अब्बास के साथ वहां पहुंचे थे और उनके साथ कुछ दूसरे कलाकार भी मौजूद थे. बिग बी अपनी लंबी कद काठी और पर्सनैलिटी के कारण जया की नजरों में आ गए लेकिन बात सिर्फ वहीं तक रही.

दरअसल उस दौरान जया की तस्वीर एक ग्लॉसी मैगजीन में छपी थी. वहीं अमिताभ की नजर जब उस मैगजीन पर पड़ी तो वह उसे देखते रह गए. इतना ही नहीं जया में उन्हें वही लड़की दिखाई दी जिसके बारे में वह सोचा करते थे. ट्रेडिशनल और मॉडर्न वैल्यूज का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन लिए वह अमिताभ के दिल में उतर गईं. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की फॉर्मल मुलाकात का श्रेय जाता है ऋषिकेश मुखर्जी को. बता दें कि वह ‘गुड्डी’ के लिए इनको साथ लेकर आए और यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हो गई.

Odisha Train Accident पर जेपी नड्डा ने जताया दुख, पार्टी के सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित