Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amrapali: कौन हैं शाही नगर वधू आमप्राली? जिसका रोल निभाने वाली है अंकिता लोखंडे, फर्स्ट लुक आया सामने

Amrapali: कौन हैं शाही नगर वधू आमप्राली? जिसका रोल निभाने वाली है अंकिता लोखंडे, फर्स्ट लुक आया सामने

मुंबई: बिग बॉस 17 के बाद अंकिता लोखंडे व्यस्त हो गई हैं. अंकिता भले ही सलमान खान का शो नहीं जीत पाई हों, लेकिन फिर भी उनकी प्रसिद्धि और प्रोजेक्ट में काफी इजाफा हुआ है. एक्ट्रेस को अभी हाल ही में फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में देखा गया था. अब अंकिता को एक और बड़ा प्रोजेक्ट […]

Ankita Lokhande web series ‘Amrapali’
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2024 16:58:53 IST

मुंबई: बिग बॉस 17 के बाद अंकिता लोखंडे व्यस्त हो गई हैं. अंकिता भले ही सलमान खान का शो नहीं जीत पाई हों, लेकिन फिर भी उनकी प्रसिद्धि और प्रोजेक्ट में काफी इजाफा हुआ है. एक्ट्रेस को अभी हाल ही में फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में देखा गया था. अब अंकिता को एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इसके अलावा वो टीवी और फिल्म के बाद ओटीटी (OTT) की दुनिया में एंट्री करने जा रही हैं.

फिर होगीं पीरियड ड्रामा का हिस्सा

फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में झलकारी बाई और इसके बाद फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में यमुनाबाई सावरकर का रोल निभाने के बाद एक्ट्रेस अंकिता एक बार फिर फिल्म में पीरियड भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस का काम डिजिटल प्लेटफार्म यानी ओटीटी पर होगा. बता दें अंकिता की नई वेब सीरीज आने वाली है. आगामी वेब सीरीज आम्रपाली की घोषणा मंगलवार, 9 अप्रैल को की गई. इसमें अंकिता लीड रोल में नजर आएगीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SANDEEP SINGH (@officialsandipssingh)

आखिर कौन हैं आम्रपाली ?

यह शो करीब 500 ईसा पूर्व वैशाली गणराज्य की नगरवधू राज नर्तकी और शाही वैश्या आम्रपाली के जीवन पर आधारित होगी. बाद में आम्रपाली ने बौद्ध दीक्षा (Buddhist Initiation) ग्रहण किया और निर्वाण प्राप्त कर अरहंत बनी. अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली आम्रपाली ने अंत में सभी विलासिता को त्याग दिया और बौद्ध भक्त बनकर अपना आगे का जीवन निर्वाह किया.

यमुनाबाई किरदार ने बढ़ाया हौसला

आम्रपाली वेब सीरीज को जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह बना रहे हैं. इससे पहले संदीप ने सरबजीत, मैं अटल हूं और स्वातंत्र्यवीर सावरकर को प्रोड्यूस किया था. आम्रपाली वेब सीरीज में गीत देने का काम प्रख्यात संगीतकार इस्माइल दरबार करेंगे. इस शो और आम्रपाली की दिव्यता और समृद्धि को दर्शाने के लिए दस अलग-अलग प्रकार के गाने होगें.एक्ट्रेस का कहना है, ‘फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में यमुनाबाई की रोल निभाने के लिए मुझे दुनिया भर से खूब सराहना और प्यार मिला है. जिसके वजह से मुझे सशक्त रोल के साथ फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं.’