Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amrita Singh on daughter Sara Ali Khan’s performance in Kedarnath teaser: सारा अली खान के अभिनय की मुरीद हुईं मां अमृता सिंह, कहा-बेहतरीन काम

Amrita Singh on daughter Sara Ali Khan’s performance in Kedarnath teaser: सारा अली खान के अभिनय की मुरीद हुईं मां अमृता सिंह, कहा-बेहतरीन काम

Amrita Singh on daughter Sara Ali Khan performance in Kedarnath teaser: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर जारी हुआ है. सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. वहीं सारा अली खान की मां अमृता सिंह ने भी बेटी की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि सारा टीजर में बहुत ही सूंदर लग रही हैं.

Amrita Singh on daughter Sara Ali Khan performance in Kedarnath teaser she looks very beautiful
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2018 17:09:53 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Amrita Singh on daughter Sara Ali Khan performance in Kedarnath teaser: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान 7 दिसंबर को फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सारा अली खान की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वहीं सारा अली खान की मां अमृता ने फिल्म का टीजर देख कहा कि उनकी बेटी टीजर में काफी खूबसूरत लग रही हैं. अमृता चाहती है कि सारा कि फिल्म को ऑडियंस का भी बहुत प्यार मिले. वहीं उन्होंने अपनी बेटी को सलाह दी है कि वह अपना काम पूरी मेहनत के साथ करें. वह हमेशा बेस्ट शॉर्ट दें.

सारा अली खान के साथ फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायेरक्ट किया है. केदारनाथ फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी. रिलीज हुए टीजर में सारा अली खान और सुशांत सिंह की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. सारा अली खान को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं.

बता दें सारा अली खान फिल्म केदारनाथ के अलावा फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी. रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म की शूटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी. बता दें कि फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म को जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.

https://youtu.be/0O5-EYqP8uU

Akshara Singh Dance Video: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह पर चला पंजाबी सॉन्ग का जादू, इशारे तेरे पर जमकर लगाए ठुमके

Surbhi Jyoti Hot Photo: लाइट ब्लू लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं सुरभि ज्योति, फैंस बोले- नजर ना लग जाए

https://youtu.be/gZ_-RzjCHv0

Tags