Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan: ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म से जुड़ी सामने आई अपडेट, आमिर खान के साथ नजर आएंगी ये अभिनेत्री

Aamir Khan: ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म से जुड़ी सामने आई अपडेट, आमिर खान के साथ नजर आएंगी ये अभिनेत्री

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से जुड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने को मिल रही है. अभिनेता ने अपने करियर में कई और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने […]

Aamir Khan:
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2023 12:10:20 IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से जुड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने को मिल रही है. अभिनेता ने अपने करियर में कई और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने जब से फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का घोषणा किया है. तब से दर्शक एक्टर की इस फिल्म की स्टार कास्ट, कहानी और रिलीज डेट को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं.

सितारे जमीन पर' में आमिर की जोड़ीदार बनीं जेनेलिया, करियर में पहली बार मिला  ये मौका

जानें कौन-सी अभिनेत्री आएगी नज़र

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ में रितेश देशमुख की पत्नी और बी-टाउन अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा नजर आ सकती हैं. खबरों के अनुसार, वो आमिर की प्रेमिका की भूमिका निभाते नज़र आने वाली है. हालांकि अभिनेता का मानना है कि- जेनेलिया एक मजबूत स्वतंत्र महिला की भूमिका में फिट बैठती हैं और अपने निर्देशक के साथ चर्चा के बाद आमिर ने जेनेलिया को मुख्य अभिनेत्री के रूप में फिल्म में सम्मिलित भी कर लिया है.

हालांकि आमिर ने पुष्टि की है कि वो ‘सितारे जमीन पर’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा है कि- मैं इस फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में अभिनय कर रहा हूं, हम ‘तारे जमीन पर’ की थीम के साथ दस कदम आगे जा रहे हैं. बता दें कि उस फिल्म ने आपको रुलाया था और अब ये फिल्म आपको हंसाएगी. ‘तारे जमीन पर’ में मैंने दर्शील के भूमिका की मदद की है, लेकिन इस फिल्म में नौ लोग अपनी-अपनी समस्याओं के साथ मेरी मदद करते हुए नज़र आने वाले है.

Canada: खालिस्तानी पन्नू के हमास का समर्थन करने पर कार्रवाई की मांग, हिंदू फोरम ने सरकार से की अपील