Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Panday की बहन Alanna Panday मंगेतर के संग हुईं सुपरबोल्ड अवतार, हॉटनेस की हदें पार

Ananya Panday की बहन Alanna Panday मंगेतर के संग हुईं सुपरबोल्ड अवतार, हॉटनेस की हदें पार

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय की चचेरी बहन अलाना पांडे अपनी सगाई को ले कर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी सगाई के बाद वाटर बेबी और जलपरी कहलाने वाली अलाना पांडे ने हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी वीडियो शेयर की है जिसने सोशल मीडिया पर तेहेलका मचा दिया है। अलाना-आइवर का बोल्ड अंदाज़ […]

Ananya Pandey
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2021 13:51:43 IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय की चचेरी बहन अलाना पांडे अपनी सगाई को ले कर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी सगाई के बाद वाटर बेबी और जलपरी कहलाने वाली अलाना पांडे ने हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी वीडियो शेयर की है जिसने सोशल मीडिया पर तेहेलका मचा दिया है।

अलाना-आइवर का बोल्ड अंदाज़

अलाना पांडेय द्वारा शेयर किये गए वीडियो में अलाना और उनके मंदतर आइवर मैक्क्रे संग काफी बोल्ड अंदाज़ में अलग-अलग जगह की तस्वीरों और वीडियोस को साझा कर एक वीडियो तैयार किया है और इस वीडियो में अलाना ने आइवर के साथ अपना 2 साल का सफर दिखाया है। वीडियो में कपल के बीच काफी रोमांटिक केमिस्ट्री नज़र आ रही है। वीडियो में कपल कभी पूल में तो कभी समंदर में एक दूसरे की बाँहों में नज़र आ रहे हैं।

फ़िल्मी अंदाज़ में आइवर ने किया प्रोपोज़

हाल ही में आइवर ने अलाना को बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में शादी के लिए प्रोपोज़ किया था। बड़े ही खूबसूरत बीच पर आइवर ने रेत में दिल बना कर मैरी मी लिख उन्हें प्रोपोज़ किया और और अलाना को डायमंड रिंग पहनाई। इस पल को ख़ास बनाने के लिए आइवर ने पुरे प्रपोजल को ड्रोन से शूट भी किया था। अलाना ने खुद इस प्रपोजल को एक सपना सच होने जैसा बताया।

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं अलाना पांडे

अलाना पांडे एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह अपने मंगेतर के साथ कोज़ी तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती रहती हैं जो लोगों के दिलों-दिमाग पर छा जाती हैं। अलाना की सभी वीडियोस और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब आग लगाती हैं।

यह भी पढ़ें:

Nora Fatehi का टॉप कट बना मुसीबत, भड़के लोगों ने किया ट्रोल !

Homemade Immunity Booster Drinks सर्दियों में जरूर पिएं ये होममेड इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक्स, वायरल इंफेक्शन से होगा बचाव

 

Tags