Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Panday: ‘लाइगर’ साइन की वजह थी दो लोगों की सलाह, कहा- गलतियां सबसे होती हैं

Ananya Panday: ‘लाइगर’ साइन की वजह थी दो लोगों की सलाह, कहा- गलतियां सबसे होती हैं

नई दिल्लीः करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन में अनन्या पांडे ने सारा अली खान के साथ नजर आयी थी। इस दौरान दोनों ने करण से कई दिलचस्प बातें साझा कीं। अनन्या पांडे अपनी निजी जिंदगी और करियर पर भी बात करती दिखाई दी। बता दें कि बीते वर्ष अनन्या ने […]

Ananya Panday: 'लाइगर' साइन की वजह थी दो लोगों की सलाह, कहा- गलतियां सबसे होती हैं
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 14:23:54 IST

नई दिल्लीः करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन में अनन्या पांडे ने सारा अली खान के साथ नजर आयी थी। इस दौरान दोनों ने करण से कई दिलचस्प बातें साझा कीं। अनन्या पांडे अपनी निजी जिंदगी और करियर पर भी बात करती दिखाई दी। बता दें कि बीते वर्ष अनन्या ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में काम किया था, जो फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई, अब अभिनेत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या थी वजह ‘लाइगर’ फिल्म साइन करने की?

अनन्या पांडे ने कहा कि उन्हें हमेशा अपनी मां का सहयोग मिला है। यह उनके लिए एक ब्लेसिंग है। अनन्या का कहना है कि उन्होंने कम उम्र में करियर की शुरुआत की, ऐसे में उन्हें अपने माता-पिता के सहयोग की काफी जरूरत महसूस हुई, खासतौर से मां का सपोर्ट उनके लिए बहुत जरूरी रहा है, जो उन्हें मिला भी। अनन्या ने बताया कि ‘लाइगर’ फिल्म साइन करने के लिए भी उन्हें उनकी मां ने कहा था। अनन्या ने कहा कि उनकी मां अपने अंदाज में अपनी राय रखना पसंद करती हैं।

‘लाइगर’ देखने के बाद मां से नहीं मिली थी कोई प्रतिक्रिया

अनन्या के अनुसार हमेशा उनकी फिल्में देखने के बाद उनकी मां उन्हें कॉल और मैसेज करती हैं। लेकिन, विजय देवरकोंडा अभिनीत ‘लाइगर’ देखने के बाद उन्हें अपनी मां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब अनन्या ने पूछा कि फिल्म कैसी लगी? इस पर उनकी मां का जवाब रहा, ‘फन!’ अनन्या ने कहा कि उस फिल्म को मिले रिव्यू में यह सबसे खराब रहा। अनन्या पांडे ने यह खुलासा भी किया कि ‘लाइगर’ साइन करने के लिए उन्हें भावना पांडे और करण जौहर ने ही कहा था। अनन्या ने कहा, ‘गलतियां सबसे होती हैं।’

यह भी पढ़ें – http://Salman Khan: अलीजेह को है स्टारकिड होने का दबाव, कहा – पैपराजी का सामना करना है सबसे कठिन