Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अंगद बेदी ने प्रेगनेंट पत्नी नेहा धूपिया को मारा थप्पड़ !

अंगद बेदी ने प्रेगनेंट पत्नी नेहा धूपिया को मारा थप्पड़ !

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया मां बनने वाली है. ऐसे में अगंद और नेहा काफी खुश है. नेहा धूपिया की बेबी बंप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया और अगंद बेदी की वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में अगंद नेहा को चाटा मारते हुए दिखाई देते हैं.

Angad Bedi slapped Pregnant wife Neha Dhupia video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2018 19:45:11 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहाा धूपिया जल्द ही मां बनने वाली है ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी बेबी बंप की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया का और अगंद का वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में अगंद नेहा को चाटा मारते है लेकिन नेहा अगंद को क्यूटी देखती है जिसके बाद अगंद उनके बेबी बंप को किस करने लगते हैं.

बता दें कि नेहा और अगंद ने फिल्म लवयात्री फिल्म रंग तारा गाने पर वीडियो बनाने के सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बॉलीवुड में पिछले काफी समय से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री की फिल्म गाना रंग तारा के जरिए फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. नेहा धूपिया और अगंद बेदी भी आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री की फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. आयुष शर्मा फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे है.

बता दें कि हाल ही में नेहा धूपिया की बेबी शॉवर की रस्म हुई थी. नेहा धूपिया के बेबी शॉवर में बॉलीवुड के तमाम स्टार शामिल हुए थे. नेहा धूपिया के बेबी शॉवर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बेबी शॉवर के दौरान नेहा ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. वाइट कलर की ड्रेस नेहा काफी खूबसूरत लग रही थी.

https://www.instagram.com/p/Bogo8OknRjL/?taken-by=angadbedi

https://www.instagram.com/p/BoXUUkqH9xP/?taken-by=angadbedi

तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद पर राखी सावंत को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट फोटो में उनके उदास चेहरे ने फैंस को किया परेशान

Tags