Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anil Kapoor 67th Birthday: अनिल कपूर आज 67 साल के हो गए हैं, जानें उनका फिल्मी करियर

Anil Kapoor 67th Birthday: अनिल कपूर आज 67 साल के हो गए हैं, जानें उनका फिल्मी करियर

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार(Anil Kapoor 67th Birthday) अनिल कपूर आज यानी 24 दिसंबर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनिल ने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिलों पर राज कर रहें हैं। एक्टर ने अपने चार दशकों के करियर में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना […]

Anil Kapoor 67th Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2023 19:04:11 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार(Anil Kapoor 67th Birthday) अनिल कपूर आज यानी 24 दिसंबर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनिल ने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिलों पर राज कर रहें हैं। एक्टर ने अपने चार दशकों के करियर में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा है।

अनिल का फिल्मी करियर

एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से शुरु की थी, जो की 1979 में रिलीज हुई थी। बता दें कि फिल्म तेजाब में उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने बेहतरीन डांस से सभी का दिल जीता था। वहीं इस फिल्म के बाद अनिल कपूर को खूब पसंद किया गया था। उसके बाद एक्टर को एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे।

बता दें कि अनिल कपूर ने 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से तो सभी को अपना दीवाना बना दिया था। एक समय था कि अनिल कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर(Anil Kapoor 67th Birthday) एक्टर बन गए थे। एक्टर ने अपने करियर में किशन कन्हैया, नो एंट्री, नायक, स्लमडॉग मिलियनेयर, राम लखन, परिंदा, पुकार, वेलकम जैसी तमाम हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।

अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अब अनिल कपूर फिल्म फाइटर में एरियल एक्शन करते दिखाई देंगे। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 34 मिलियन बार देखा जा चुका है। गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ अनिल कपूर को अभिनय की दुनिया में 40 साल पूरे हो गए हैं।

यह भी पढें:  Uorfi Javed New Video: उर्फी जावेद बनी वेट्रेस, जानें पूरा मामला