बॉलीवुड ड्रेस, मुंबई. Isha Ambani Anand Piramal Engagement: आज मुकेश अंबानी की बेटी और ईशा अंबानी और बिजनेस मैन अजय पीरामल के बेटे आनंद की सगाई इटली में होने जा रही हैं. इंगेजमेंट के सारे फंक्शन 23 सितंबर तक होने वाले हैं. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल होगें. जिसमें अनिक कपूर और सोनम कपूर भी दिखाई दिए. हाल ही में अनिल कपूर की फोटो में वो काफी स्माट लग रहें हैं. उन्होंने ब्लैक कोट पैन्ट पहने है. जिसमें वो बेहद स्मार्ट लग रहे हैं. सगाई में उनका ही चाम नजर आ रहा था. सबकी नजरे उनपर ही टिक्की रह गई थी. उन का चाम दिख रहा था. उनके साथ उन की बेटी सोनम कपूर भी अपने अलग अंदाज में दिखाई दी .
इस साल ही दिसंबर में उदयपुर में शादी होगी. पहले बेटे की सगाई की अब बेटी की सगाई करने जा रहें हैं. खबरों की माने तो अनिक कपूर फैशन शो में भी शामिल हो सकते हैं. शादी में स्पेशल ड्रेस कोड भी रखा गया है. जिसमें कैजुअल चिक ड्रेस और ब्लैक टाई इवेंट होगा. खबर है कि रविवार को मेहमानों के लिए ड्यूमो डी कोमो में मेहमानों के लिए लंच का आयोजन रखा गया है. आज के दिन यानी 22 सितंबर को डांस का प्रोग्राम होगा.
Anil Kapoor looks dapper as he attends the Ambani bash in Italy; here’s the guest list – https://t.co/BFkTHCFx3A @anilkapoor
— Pinkvilla (@pinkvilla) September 21, 2018
https://www.instagram.com/p/Bn_xLhOg3D6/?hl=en&taken-by=anilskapoor
https://www.instagram.com/p/BntaTMchmeb/?hl=en&taken-by=anilskapoor
सारा खान की एक बार फिर लीक हुए बेडरूम फोटो, लिंगरी पहने बेड पर आईं नजर
बिग बॉस 12 में आम्रपाली दुबे लाल जोड़े में मारेंगी एंट्री, निरहुआ ने खोला राज !