Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Animal: ‘एनिमल’ के कलाकार पूरी करते दिखे फैन की इच्छा, वीडियो हुआ वायरल

Animal: ‘एनिमल’ के कलाकार पूरी करते दिखे फैन की इच्छा, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्लीः ‘एनिमल’ फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज कर चुकी है। फिल्म के अभिनेता रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल की खुशी इन दिनों सांतवे आसमान पर है। इतना ही नहीं इस फिल्म में छोटी सी भूमिका में नजर आईं तृप्ति डिमरी की भी लोकप्रियता में जबर्दस्त इजाफा देखने […]

Animal: 'Animal' actors were seen fulfilling fan's wish, video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2023 13:54:41 IST

नई दिल्लीः ‘एनिमल’ फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज कर चुकी है। फिल्म के अभिनेता रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल की खुशी इन दिनों सांतवे आसमान पर है। इतना ही नहीं इस फिल्म में छोटी सी भूमिका में नजर आईं तृप्ति डिमरी की भी लोकप्रियता में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला है। बता दें हाल ही में एनिमल की पूरी स्टारकास्ट फ्लाइट से यात्रा कर रही थी। इस यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबतोड़ वायरल हो रहा है।

वीडियो हुआ वायरल

‘एनिमल’ फिल्म की स्टारकास्ट की एक वीडियो एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि अभिनेता रणबीर कपूर ने काले रंग की हूडी पहन रखी है और ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ की शर्ट पर पीछे की तरफ से अपने ऑटोग्राफ दे रहें हैं। वहीं, ‘लॉर्ड बॉबी’ के नाम से मशहूर अभिनेता बॉबी देओल अपनी फैन से कुछ बातें करते दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए फ्लाइट अटेंडेंट के कंधे पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं। फ्लाइट में ‘एनिमल’ फिल्म की फीमेल लीड रश्मिका मंदाना भी मौजूद दिखीं। उन्होंने भी गीता के शर्ट की स्लीव्स पर ऑटोग्राफ दिया।

एनिमल ने कमाई में तोड़े रिकॉर्ड

लोगों को ‘एनिमल’ फिल्म के स्टार्स का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। बहुत से लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तमाम विवादों के बावजूद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ ने अभी तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ये फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो चुकी है।

यह भी पढ़े- http://Kiren Rijiju: ‘वंशवाद के लिए दान’, केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस के ऑनलाइन चंदा कैंपेन पर निशाना