Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रभास को बहुत पसंद आया Animal का पोस्टर, रणबीर की तारीफ़ में बोलें ये शब्द

प्रभास को बहुत पसंद आया Animal का पोस्टर, रणबीर की तारीफ़ में बोलें ये शब्द

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। बीते दिन यानी 1 जनवरी को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। नए साल के मौके पर आधी रात को मेकर्स की ओर से ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया। हर तरफ फिल्म ‘एनिमल’ के […]

ranbir kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2023 20:54:46 IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। बीते दिन यानी 1 जनवरी को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। नए साल के मौके पर आधी रात को मेकर्स की ओर से ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया। हर तरफ फिल्म ‘एनिमल’ के पोस्टर की सरहाना हो रही है। ऐसे में साउथ के मेगा सुपरस्टार प्रभास भी ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं।

प्रभास को पोस्टर आया पसंद

‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में ‘एनिमल’ के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ प्रभास ने इस पोस्टर पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा- ‘फिल्म की पूरी टीम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा। भूषण कुमार, सुपरस्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं हैं।’ इस तरह से प्रभास ने ‘एनिमल’ की टीम को शुभकामनाएं दी।

दरअसल, ‘एनिमल’ के इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखा गया। हर कोई रणबीर कपूर के इस खतरनाक लुक की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है। ‘एनिमल’ के इस फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद दर्शक फिल्म के टीज़र को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

इस दिन होगी रिलीज़

इस फिल्म को डायरेक्शन ‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। साथ ही उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी को लिखा है। ये मूवी 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स इसे हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं।

रणवीर कपूर का वर्कफ्रंट

इससे पहले रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो शिवा का किरदार प्ले किया था। इस फिल्म में रणबीर के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स किया था। ‘एनिमल’ के अलावा रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्टर लव रंजन हैं। ये फिल्म अगले साल 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव