Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एनिमल: शूट के दौरान रणबीर का लुक हुआ लीक, इस अंदाज में नजर आए अभिनेता

एनिमल: शूट के दौरान रणबीर का लुक हुआ लीक, इस अंदाज में नजर आए अभिनेता

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का रिलीज हो चुकी है, तो वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र भी बनकर तैयार है। इन फिल्मों के अलावा रणबीर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘ एनिमल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। मेकर्स के उनके लुक रिवील करने […]

animal
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2022 16:09:37 IST

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का रिलीज हो चुकी है, तो वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र भी बनकर तैयार है। इन फिल्मों के अलावा रणबीर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘ एनिमल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। मेकर्स के उनके लुक रिवील करने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनका लुक लीक हो गया है। इस फिल्म में रणबीर अपने क्लीन शेव वाले लुक में नजर आने वाले हैं।

तस्वीर में अनिल भी आए नजर

Animal: Anil Kapoor and Ranbir Kapoor’s first look twinning in black as father-son goes viral from sets

रणबीर कपूर की इन फोटोज में आप अनिल कपूर को भी देख सकते है। इसमें दोनों अभिनेता ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। फिल्म के सेट की ये फोटो एक मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर साझा की है। वहीं फैंस रणबीर के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस समय गुड़गांव में सैफ अली खान के घर पटौदी हाउस में चल रही है। वहीं अप्रैल में फिल्म की शूटिंग मनाली में हुई थी, जहां से भी फोटोज़ वायरल हुई थीं।

Ranbir Kapoor Animal: Sandeep Reddy Vanga's Animal to feature father-son  conflict between Anil Kapoor and Ranbir Kapoor?

कोन था फर्स्ट चॉइस

फिल्म एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं और इसमें रणबीर के अलावा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल भी हुईं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म में लीड एक्टर के लिए पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को अप्रोच किया था। एक्टर को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई, जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से रिजेक्ट कर दिया। बस फिर मेकर्स ने फिल्म के लिए रणबीर कपूर को फाइनल किया। रश्मिका, रणबीर की पत्नी के रोल अदा करेंगी और अनिल कपूर उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्‌ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।