Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में आने वाला है खतरनाक ट्विस्ट, मंडप में माला लिए खड़ी रह जाएगी अनुपमा

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में आने वाला है खतरनाक ट्विस्ट, मंडप में माला लिए खड़ी रह जाएगी अनुपमा

Anupama Spoiler Alert: मुंबई, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupama) में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. अब अनुपमा भी अनुज कपाड़िया से शादी (Anuj Kapadia and Anupama Wedding) करने का ख्वाब सजाने लगी है. दूसरी ओर वनराज बार-बार इस बात के मजे ले रहा है कि अब अनुज कपाड़िया के […]

Anupama Spoiler Alert
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2022 21:27:05 IST

Anupama Spoiler Alert:

मुंबई, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupama) में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. अब अनुपमा भी अनुज कपाड़िया से शादी (Anuj Kapadia and Anupama Wedding) करने का ख्वाब सजाने लगी है. दूसरी ओर वनराज बार-बार इस बात के मजे ले रहा है कि अब अनुज कपाड़िया के पास न तो प्रॉपर्टी है और न ही नाम. इस बीच बापूजी कर बाकी घरवाले अनुपमा के जन्मदिन की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Inkhabar

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama Spoiler Alert) में सब कुछ इसी के इर्द-गिर्द ही नजर आने वाला है, बापूजी अनुपमा को हिम्मत देंगे ताकि वह बिना किसी हिचक के अनुज से शादी का फैसला ले सके. हर बार की तरह वनराज इस बार भी अनुपमा के जन्मदिन (Anupama Birthday) पर बखेड़ा खड़ा करने वाला है.

वनराज को लगने वाली है मिर्ची

Inkhabar

आज रात के एपिसोड (Anupama 25 February) में आप देखने वाले हैं कि समर अपनी मां को एक गुड न्यूज देने वाला है. दरअसल, अनुपमा और अनुज कपाड़िया अपने स्टार्ट अप की शुरुआत करने वाले हैं और समर उनके बिजनेस से जुड़ी वेबसाइट बनाने की खुश खबरी अनुपमा को देने वाला है. समर की ये गुड न्यूज़ सुन अनुपमा काफी खुश होगी, इधर बापूजी घरवालों से कहेंगे कि वह अनुपमा के जन्मदिन को खास बनाने वाले हैं. यह सुनते ही वनराज तिलमिला जाएगा और अनुपमा को ताने मारने की कोशिश करेगा.

Inkhabar
वहीं, दूसरी ओर अनुपमा के अनुज से अपने प्यार का इज़हार करने के बाद अनुज अनुपमा से शादी करने के सपने देखेगा. वो सपने में देखेगा कि अनुपमा मंडप में वरमाला लेकर खड़ी है, लेकिन अनुज का ख्वाब तब तक टूट जाता है और अनुपमा वरमाला लिए ही खड़ी रहती है.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद से किया इनकार, कहा- यूक्रेन को खुद लड़नी होगी लड़ाई