Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupamaa Spoiler: अनुज का दिखेगा बदला अवतार, पाखी-अधिक को दिखाएगा बाहर का रास्ता

Anupamaa Spoiler: अनुज का दिखेगा बदला अवतार, पाखी-अधिक को दिखाएगा बाहर का रास्ता

नई दिल्ली : इस समय रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. आज के एपिसोड में अनुपमा के दूसरे पति अनुज का बदला हुआ रूप दर्शकों को हैरान करने वाला है. जहां आज अनुज का गुस्सा अधिक और पाखी पर फूटेगा. इसके बाद अनुज अधिक और […]

anupama spoilers
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2022 14:56:16 IST

नई दिल्ली : इस समय रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. आज के एपिसोड में अनुपमा के दूसरे पति अनुज का बदला हुआ रूप दर्शकों को हैरान करने वाला है. जहां आज अनुज का गुस्सा अधिक और पाखी पर फूटेगा. इसके बाद अनुज अधिक और पाखी को घर के बाहर का रास्ता दिखाएगा. इस बात से अनुपमा को सबसे ज़्यादा धक्का लगने वाला है.

अनुज के बदले तेवर

अब तक शो में अनुज को आखें बंद कर अनुपमा का साथ देते हुए देखा जाता था. लेकिन अब शो के मेकर्स अनुज का बदला-बदला रूप सामने लेकर आएँगे. पहले अनुपमा से अनुज की नाराज़गी और फिर उसका अधिक और पाखी पर गुस्सा होना इसी ओर इशारा कर रहा है. अभी असल ट्विस्ट आना भी बाकी है जहां इसका सीधा असर अनुपमा के जीवन पर पड़ने वाला है.

पाखी रचेगी ड्रामा

आज के एपिसोड में अनुपमा की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. जहां अनुपमा की बेटी पाखी, कपाड़िया हाऊस अधिक से माफ़ी मांगने के लिए पहुंचेगी. इसके बाद वह अधिक और डिंपल को साथ में हंसी मजाक करते हुए देख लेती है. जहां पाखी घर में चीख पुकार करनी शुरू कर देती है. इस बात से नाराज़ होकर अनुज भी अधिक और पाखी पर चिल्लाना शुरू कर देता है. जहां अनुज दोनों से घर से बाहर निकलने के लिए कहता है. वहीं अधिक कहता है कि उसे ब्रेक चाहिए.

अनुपमा की बढ़ेंगी मुश्किलें

दूसरी ओर अनुज के साथ अपने रिश्तों को सुधारने में लगी अनुपमा को तगड़ा झटका लगेगा. इसी बीच पाखी झूठी प्रेग्नेंसी का नाटक रच देती है. सोशल मीडिया पर कहानी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पाखी अपना प्रेग्नेंसी का जाल बिछाकर अधिक को अपने पास बुलाने की कोशिश करेगी. वहीं अनुपमा और अनुज का रिश्ता एक बार फिर मुश्किल मोड़ पर आकर खड़ा हो जाएगा. जहां अनुपमा को इस मोड़ से अपने परिवार और पति में से किसी एक को चुनना होगा. अब कहानी आगे क्या नया मोड़ लेगी ये तो आने वाले दिन ही बताएंगे.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव