Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Written Update : डिंपल के बाद पाखी होगी बड़े हादसे का शिकार?

Anupama Written Update : डिंपल के बाद पाखी होगी बड़े हादसे का शिकार?

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुंडों […]

anupama written update
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 16:07:58 IST

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुंडों के हमलों से अनुपमा बच जाती है लेकिन उसकी हालत देख कर डिंपल डर जाती है. अनुपमा की हालत देख कर डिंपल टूट जाएगी और खुद को ही दोष देने लगेगी। इसके बाद पाखी की भी मुसीबत बढ़ जाती है.

डिंपल हुई परेशान

आगे बा अनुपमा को कोसती हुई नजर आएगी लेकिन बापूजी और बाकी लोग अनु का साथ देंगे. इस बीच शाह हाउस में अधिक की एंट्री होगी और अधिक को देर रात घर पर देखकर सभी लोग परेशान होंगे. तभी अधिक बताता है कि पाखी अपनी एक दोस्त के साथ बाहर गई है और वापस नहीं आई है. ये बात सुनते ही सभी लोगों पाखी को खोजने निकल पड़ेंगे। इस दौरान अनुपमा को इस बात की खबर लगती है और वह शाह हाऊस पहुंच जाती है.

पाखी को देखक कर सब हैरान

अनुपमा और वनराज इस खबर को लेकर काफी परेशान होते हैं. क्योंकि पहले ही डिंपल संग हुए हादसे ने हर किसी को डरा दिया था. सभी पाखी को लेकर भी यही डर जताते हैं. अचानक पाखी भागते-भागते घर पहुँचती है और उसे भागकर आता देख हर कोई डर जाता है. पाखी बताती है कि वह केक शॉप से वापस घर लौट रही थी लेकिन कैब वाला उसे गलत रास्ते पर ले गया. इस बीच वह जैसे तैसे अपनी जान छुड़ाकर वापस आई.

घर से भागेगी डिंपल

इसके बाद अनुपमा और वनराज को कुछ भी समझ नहीं आता और वह पाखी को गले लगाकर खूब रोते हैं. वहीं डिंपल कपाड़िया हाउस से भागने का प्लान बनाती है. लेकिन अनुपमा उसे रोक लेती है और कहती है कि गुनहगारों को सजा मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव