Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Written Update : बेल पर छूटेगा डिंपल का रेपिस्ट! अधिक को होगा गलती का एहसास

Anupama Written Update : बेल पर छूटेगा डिंपल का रेपिस्ट! अधिक को होगा गलती का एहसास

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है जहां अब अनुपमा और डिंपल को रेपिस्ट का […]

anupama Telly Update
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2022 16:03:02 IST

नई दिल्ली : अनुपमा के मेकर्स अब शो में नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने डिंपल और निमृत की एंट्री के बाद शो की कहानी को पूरी तरह से मोड़ दिया है. लेकिन पुरानी कहानी को साइडलाइन भी नहीं किया गया है जहां अब अनुपमा और डिंपल को रेपिस्ट का पता चल गया है. मेकर्स भी शो में नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं आइए जानते हैं क्या है नया ट्विस्ट.

अधिक को होगा गलती का अहसास

आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि पाखी अपने लिए 700 रुपए की कॉफी ऑर्डर करेगी. इसे देखने के बाद अधिक गुस्सा होता है लेकिन इस नाराज़गी पर पाखी उसे खूब तीखी बातें सुनाती है. वहीं अधिक पाखी को हैसियत के अनुसार रहने की सलाह देता है. इतने में पाखी कॉफी फैंक देती है. इसके बाद पढ़ाई और जॉब को लेकर अधिक पाखी को सलाह देता है. लेकिन पाखी इंकार कर देती है और कहती है, “मैं केवल हाउसवाइफ बनकर रहना चाहती हूं।” जिसके बाद अधिक चुपचाप घर साफ़ करने लगता है. लेकिन इस बीच दर्शकों को अधिक की आँखों में पाखी के साथ शादी करने को लेकर पछतावा देखा जा सकता है.

बेल पर छूटेगा रेपिस्ट

अनुपमा शो के मेकर्स इसी बीच फैंस के लिए एक और ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. आने वाले दिनों में शो में डिंपल के साथ दुष्कर्म करने वाले गुंडों को बेल मिल जाएगी। ऐसे में वो गुंडे बाहर आते ही डिंपल का जीना हराम करेंगे. अब देखना ये है कि अनुपमा डिंपल को बचाने के लिए क्या नया कदम उठाएगी.

आज के एपिसोड में क्या?

 

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनुज और अनुपमा डिंपल को पुलिस स्टेशन लेकर जाते हैं. जहां डिंपल गुंडों की पहचान कर लेती है. इसके बाद डिंपल के सामने असली रेपिस्ट आते हैं फिर डिंपल को धमकाता है. यह सुनकर डिंपल का गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ जाता है और वह पुलिस के सामने गुंडे को पहचान लेती है. इसके बाद गुंडा डिंपल पर अटैक कर देता है. इसके बाद डिंपल भी चुप नहीं बैठती और पलटकर किक मार देती है. बाकी के लोग कहते हैं कि डिंपल कानून हाथ में ले रही है लेकिन पुलिस इसे सेल्फ डिफेंस का नाम देती है. ये बात फ़ोन पर सुनकर समर भी डिंपल का फैन हो जाता है.

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या