Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupama Written Update : अनुपमा का होगा मेमोरी लॉस, फिर विलेन बनकर आएगी काव्या

Anupama Written Update : अनुपमा का होगा मेमोरी लॉस, फिर विलेन बनकर आएगी काव्या

नई दिल्ली : इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में अनुपमा के फैंस को बड़ा झटका लगने […]

anupama and kavya
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2022 16:04:36 IST

नई दिल्ली : इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में अनुपमा के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अनुपमा पर हुए हमले और खतरनाक एक्सीडेंट के बाद अनुज और अनुपमा को शार्ट टर्म मेमोरी लॉस होने जा रहा है. आंशिक मेमोरी लॉस से अनुपमा की ज़िन्दगी में बड़े बदलाव और ट्विस्ट आने वाले हैं.

पहले जैसी हो जाएगी अनुपमा

दरअसल मेमोरी लॉस होने के बाद अनुपमा अपने पुराने स्वरुप में आने वाली है. इसके बाद उनके सभी फैंस को बड़ा झटका लगेगा और वह भूल जाएगी कि वनराज ने उसे धोखा दिया था. ख़बरों की मानें तो आगे अनुपमा शाह परिवार की बहू बनकर वापस आएंगी। एक बार फिर वनराज की पत्नी के रूप में अनुपमा काम करेगी. इसके बाद काव्य भी विलेन के रूप में वापसी करेगी. काव्या फिर से इनसिक्योर होने लगती है और अनुपमा को सबक सिखाने के लिए कोई ना कोई नई प्लानिंग बनाती है. मेकर्स अब अनुपमा की कहानी में राइवलरी ट्रैक वापस लेकर आने वाले हैं. ऐसे में कहानी और भी दिलचस्प होने जा रही है.

वनराज के पास लौटेगी

बता दें, अनुपमा की कहानी इस बात पर घूमती है कि वह अपना जीवन अपने पुराने रिश्ते से कैसे निकलती है. अनुपमा एक दबंग और धोखेबाज पति से धोखा खाने के बाद अपने जीवन में आगे बढ़ती है. बाद में वह अपने क्लासमेट अनुज कपाड़िया के साथ अपना घर बसा लेती है. अभी भी शाह परिवार के साथ उसके संबंध बरकरार हैं. इसी के इर्द-गिर्द ये कहानी घूमती है. लेकिन दर्शकों को अनुपमा का बोल्ड अवतार हमेशा से पसंद आता है. अब मेकर्स ने एक बार फिर कहानी को मोड़ दिया है. अब देखना ये है कि क्या ये नया मोड़ कहानी को और TRP दे पाएगा?