Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘सुई धागा’ के सेट से अनुष्का शर्मा की लीक हुई फोटो, पहचानना तक हुआ मुश्किल

‘सुई धागा’ के सेट से अनुष्का शर्मा की लीक हुई फोटो, पहचानना तक हुआ मुश्किल

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से वरुण धवन ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया थी जिसमें वरुण पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं. अब फिल्म के सेट से अनुष्का शर्मा का नया लुक वाय.रल हो रहा हैं. सेट से लीक हुई इन तस्वीरों में अनुष्का का देसी रूप दिख रहा हैं. फिल्म 28 सितंबर 2019 को रिलीज हो रही है.

Anushka Sharma old lady avatar goes viral on social media
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2018 18:25:49 IST

मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा की शूटिंग मध्य प्रदेश के चंदेरी में चल रही है. इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म से दोनों ने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ. अब फिर से अनुष्का की एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फिल्म के सेट से लीक हुई इन तस्वीरों में फैंस का अनुष्का को पहचान नहीं पाएंगे. अपने ग्लैमरस स्टाइल से हटकर अनुष्का का ये देसी अंदाज उन पर काफी फब रहा हैं. फैंस के साथ साथ विराट कोहली भी एक पल को इन तस्वीरों को देख यकीन नहीं कर पाएंगे की ये उनकी ही अनुष्का हैं.

अनुष्का शर्मा इन तस्वीरों में बिल्कुल डी-ग्लैम अवतार में नजर आ रही हैं. यशराज बैनर तले बन रही फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होगी. इस सिंपल साड़ी लुक में भी अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका किरदार कितना मजबूत होगा. शरत कटारिया इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और इससे पहले वो दम लगा के हईशा जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है जो यह आत्म- निर्भरता और देश की भावना को दिखाती है. फिल्म में अनुष्का शर्मा ममता के किरदार में नजर आएंगी वहीं वरुण धवन मौजी का रोल निभाएंगे. यशराज फिल्म्स का यह प्रोजेक्ट काफी खास है. इस फिल्म के जरिए स्वदेशी कॉटेज इंडस्ट्री के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/BftZb6olWqu/?taken-by=_virat_18_lovers

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की स्पेशल स्क्रीनिंग को अपनी मेजबानी से विराट कोहली बनाएंगे शानदार

Pari Teaser: परी के शैतान ने ले लिया जन्म, होली के मौके पर आ रही हैं अनुष्का शर्मा आपको डराने

फिल्म सुई धागा के सेट पर मौजी हुए वरुण धवन, मस्ती के मूड में उड़ाई पतंग

Tags