Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जीरो’ की रिलीज से पहले कैटरीना कैफ की फोटो शेयर कर अनुष्का शर्मा ने की उनके हुस्न की तारीफ

‘जीरो’ की रिलीज से पहले कैटरीना कैफ की फोटो शेयर कर अनुष्का शर्मा ने की उनके हुस्न की तारीफ

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कैटरीना कैफ की एक फोटो शेयर की है. दरअसल इस फोटो में अनुष्का, कैटरीना की खूबसूरती से काफी प्रभावित हुईं जिसके साथ ही उन्होंने फोटो शेयर कर करीना के लिए लिखा खूबसूरत.

anushka sharma katrina kaif
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2018 14:42:09 IST

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा  इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में वो अपने पति विराट कोहली के साथ श्रीदेवी के घर उनके परिवार वालों को सांत्वना देने पहुंची थीं. फिलहाल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कैटरीना कैफ की एक फोटो शेयर की है. दरअसल इस फोटो में अनुष्का शर्मा कैटरीना कैफ की खूबसूरती से काफी प्रभावित हुईं जिसके साथ ही उन्होंने फोटो शेयर कर करीना के लिए लिखा खूबसूरत. हालांकि इसके तारीफ के बाद कैटरीना कैफ का फिलहाल कोई जवाब अभी आया नहीं है. 

बता दें कैटरीना फैफ और अनुष्का जल्द ही फिल्म जीरो में नजर आएंगी. फिल्म में अनुष्का एक साइंटिस्ट की भूमिका अदा कर रही हैं तो वहीं कैटरीना फिल्म में एक्ट्रेस के रोल प्ले करेंगी. हाल ही में शाहरुख खान के साथ उनकी एक फोटो सेट से सामने आई थी जिसमें शाहरुख खान रिक्शा चलाते दिखाई दिए और कैटरीना और अनुष्का उसकी सवारी करती दिखाई दीं.

https://www.instagram.com/p/BgA357DggeV/?hl=en&taken-by=anushkasharma

 आपको बता दें फिल्म जीरो इस साल की शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी. फिल्म में उनका अलग अवार देखने को  मिलेगा. टीजर में खुलासा पहले ही हो गया है कि वो एक बौने आदमी की भूमिका अदा करते नजर आएंगे. फिल्म के टीजर ने उनके फैंस की फिल्म देखने की उत्सुकता को बढ़ा दिया है.आनंद एल राय निर्देशित ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. 

जेपी दत्ता की मोस्ट-अवेटेड फिल्म पलटन के पहले पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट का हुआ खुलासा

Sexual assault case: यौन उत्पीड़न मामले में जितेंद्र के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज

 

 

 

Tags