मुंबई: फैंस की नजरों से दूर अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से इटली के टस्कनी में 11 दिसबंर को शादी रचा ली. सोशल मीडिया पर जैसे ही इनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आई दोनों के फैंस के बीच खलबली मच गई. खबरों पर यकीन करें तो इटली में परिवार और दोस्तों के बीच शादी करने का ये फैसला अनुष्का शर्मा का था. अब उनकी वेडिंग प्लानर देविका नारायण ने अपने एक इंटरव्यू में शादी से जुड़ी कुछ और दिलचस्प चीजों का खुलासा किया है जिसमें मेहमानों को गए रिटर्न गिफ्ट का राज खोला.
देविका नारायण ने बताया,’मुझे यह नहीं पता कि कितने लोगों को पता है पर विराट-अनुष्का दोनों ही धार्मिक प्रवृत्ति के शख्स हैं. हालांकि दोनों ही रूमी और उनकी कविताओं के बड़े फैन हैं, इसीलिए उनकी कविता कलेक्शनों को बतौर रिटर्न गिफ्ट दिया गया.’ विराट और अनुष्का की शादी में कम ही लोगों ने शिरकत की लेकिन जितने लोग भी यहां शामिल हुए सबके चेहरे की खुशी ये जरूर बयान कर रही शादी काफी यादगार रही. शादी के बाद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शादी की बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया जिसमें अमिताभ बच्चन सरीखे बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के तमाम लोग शामिल थे.
खैर फिलहाल तो दोनों रोम में अपने हनीमूल पर पूरी मस्ती कर रहे हैं. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की पहली फोटो शेयर की थी. हनीमून के बाद ये कपल जैसे ही इंडिया वापसी करेगा वैसे ही पहले दिल्ली और फिर मुंबई में दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा. रिसेप्शन का कार्ड भी हाल ही में महेश भट्ट ने शेयर किया था जोकि ईको फ्रेंडली है.
कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, द कपिल शर्मा शो सीजन 2 से करेंगे वापसी !
https://www.youtube.com/watch?v=Ha3WCbl7S7s
/www.youtube.com/watch?v=94fuzZXsf3Y